
सहारा के निवेशकों को फंसे हुए पैसे मिलना शुरू हुए, 18 लाख लोगों ने कराया पंजीकरण
क्या है खबर?
सहारा इंडिया में निवेशकों के सालों से फंसे पैसे मिलना शुरू हो गए हैं। शुक्रवार को 112 लाभार्थियों को 10,000-10,000 रुपये की राशि हस्तांतरित की गई है। आगे और भी लोगों को पैसे भेजे जाएंगे।
केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को दिल्ली में सहारा रिफंड पोर्टल के जरिए सहारा की 4 सहकारी समितियों के निवेशकों को राशि हस्तांतरित की।
शाह ने बताया कि अब तक 18 लाख लोगों ने पोर्टल पर अपना पंजीकरण कराया है।
शुरुआत
कुछ दिन पहले ही लॉन्च हुआ था पोर्टल
बता दें कि सहारा रिफंड पोर्टल कुछ दिन पहले ही लॉन्च किया गया है। इसमें ग्रामीण निवेशकों का ख्याल रखते हुए देश के साढ़े 5 लाख कॉमन सर्विस सेंटर को भी जोड़ा गया है, ताकि लोग अपने आसपास के सेंटर से आवेदन के लिए मदद ले सकें।
केंद्र सरकार की ओर से दावा किया गया कि आवेदन करने के 45 दिन के भीतर खाते में पैसे भेजे जाएंगे। बता दें कि फिलहाल अभी 10,000 रुपये तक का ही रिफंड मिलेगा।