
भारत ने कनाडा से 40 राजनयिकों को वापस बुलाने को कहा, वर्ना होगी कार्रवाई- रिपोर्ट
क्या है खबर?
कनाडा के खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या का आरोप भारत पर लगाने के बाद दोनों देशों में बना तनाव अब और बढ़ सकता है।
भारत ने कनाडा से कहा है कि वो अपने दर्जनों राजनयिकों को देश छोड़ने को कहे। भारत का ये अब तक का सबसे बड़ा एक्शन माना जा रहा है।
इस फैसले पर कनाडा के विदेश मंत्रालय और भारत सरकार ने कोई भी टिप्पणी करने से इनकार कर दिया है।
भारत
भारत ने कनाडा से क्या कहा?
फाइनेंशियल टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, भारत ने कनाडा से कहा है कि 10 अक्टूबर तक 40 राजनयिकों को वो वापस बुलाया ले।
इस मामले की जानकारी रखने वाले एक व्यक्ति ने कहा कि भारत ने चेतावनी दी है कि यदि दी गई तारीख के बाद भी कोई राजनयिक यहां रुकेगा तो उसकी राजनयिक छूट को रद्द कर दिया जाएगा।
इस चेतावनी के बाद आने वाले समय में दोनों देशों के बीच के संबंध और खराब हो सकते हैं।
कनाडा
कनाडाई राजनीतिज्ञ ने कहा- कनाडा को हल्के में ले रहा भारत
विदेशी मामलों और अंतरराष्ट्रीय व्यापार पर संसद की समिति के अध्यक्ष पीटर माइकल बोहेम ने कहा, "कनाडाई राजनयिकों के खिलाफ इस कार्रवाई से स्थिति में कोई लाभ नहीं होगा। इससे असहमति से जुड़ी भावनाओं और बढ़ जाएंगी।"
उन्होंने कहा, "मैं उम्मीद नहीं करता हूं कि ट्रूडो अब अपने कदम पीछे खींचेंगे। भारत कनाडा को हल्के में ले रहा है क्योंकि भारत जानता है कि कनाडा की जवाबी कार्रवाई करने की क्षमता सीमित है क्योंकि देश में अल्पमत सरकार है।"
एक्शन
भारत ने अब तक कनाडा के खिलाफ क्या-क्या कार्रवाई की?
कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो द्वारा निज्जर की हत्या का आरोप भारत पर लगाने भारत ने जवाबी कार्रवाई में सबसे पहले कनाडा के एक राजनयिक को देश छोड़ने का आदेश दिया था।
इसके बाद वीजा सेवाओं को बंद कर दिया गया, जिससे कनाडा के नागरिकों का भारत में प्रवेश लगभग असंभव हो गया।
इसके साथ ही कनाडा में रहने वाले भारतीयों के लिए भी एडवाइजरी जारी की गई।
अब भारत ने राजनयिकों की संख्या में कटौती के आदेश दिए हैं।
विदेश मंत्री
भारत के विदेश मंत्री ने भी कनाडा को घेरा था
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने निज्जर की हत्या के आरोपों पर वॉशिंगटन में पत्रकारों से बातचीत में कहा था कि ये भारत की नीति नहीं है और कनाडा सबूत दिखाये तो वो गौर करेंगे।
उन्होंने कहा था कि अभिव्यक्ति की आजादी को इस हद तक बढ़ावा नहीं दिया जा सकता कि वो हिंसा भड़काने के लिए इस्तेमाल होने लगे।
इस दौरान उन्होंने कनाडा में भारतीय दूतावास पर हो रहे हमले के मुद्दे को भी उठाया था।
न्यूजबाइट्स प्लस
क्या है तनाव की वजह?
भारत और कनाडा के बीच हालिया विवाद खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या को लेकर है।
कनाडा के प्रधानमंत्री ट्रूडो ने कहा है कि निज्जर की हत्या में भारतीय एजेंट्स का हाथ होने के सबूत हैं।
इस आरोप के बाद कनाडा ने भारत के एक राजनयिक को निष्कासित भी कर दिया था।
भारत ने ट्रूडो के आरोपों को बेतुका बताते हुए खारिज किया है और कनाडा से सबूत पेश करने को कहा है।