समलैंगिक विवाह पर क्या है RSS की राय? संघ महासचिव दत्तात्रेय होसबले ने बताया
क्या है खबर?
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के महासचिव दत्तात्रेय होसबले ने समलैंगिक विवाह को लेकर चल रहे मामले में कहा कि संघ केंद्र सरकार के नजरिए का समर्थन करता है।
होसबले ने RSS की अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा के अंतिम दिन प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "शादी दो अलग-अलग लिंग के बीच ही हो सकती है। हिंदू दर्शन में विवाह संस्कार है। इसको कॉन्ट्रैक्ट नहीं कह सकते। यह शारीरिक इच्छापूर्ति के लिए नहीं होती। शादी से गृहस्थ जीवन के आदर्श मिलते हैं।"
विवाद
केंद्र ने सुप्रीम कोर्ट में किया है समलैंगिक विवाह का विरोध
सुप्रीम कोर्ट में समलैंगिक विवाह को कानूनी मान्यता देने के लिए करीब 15 याचिकाएं दायर की गई हैं। केंद्र सरकार को इन पर आपत्ति है और वह इसका विरोध कर रही है।
केंद्र ने 56 पेज के हलफनामे में समलैंगिक विवाह का विरोध किया है और वह इन याचिकाओं को खारिज करने की मांग कर रही है। सुप्रीम कोर्ट ने मामला फिलहाल पांच जजों की संवैधानिक पीठ को भेज दिया है।
मामले की सुनवाई 18 अप्रैल को होगी।