
रान्या राव ने DRI अधिकारियों पर लगाए गंभीर आरोप, कहा- थप्पड़ मारे गए, भूखा रखा गया
क्या है खबर?
दुबई से सोने की तस्करी के मामले में फंसी कन्नड़ अभिनेत्री रान्या राव ने राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) के अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
रान्या ने कहा कि उन्हें पूछताछ के दौरान कई बार थप्पड़ मारे गए, खाना नहीं दिया गया और अधिकारियों ने जबरन खाली कागजों पर उनसे हस्ताक्षर करवाए।
रान्या ने खुद को बेगुनाह बताते हुए कहा कि उन्हें इस मामले में जबरन फंसाया जा रहा है।
रिपोर्ट
रान्या का दावा- विमान के अंदर ही गिरफ्तार किया गया
इंडिया टुडे के मुताबिक, रान्या ने DRI के अतिरिक्त महानिदेशक को पत्र लिखा है।
इसमें उन्होंने लिखा, "जब से मुझे हिरासत में लिया गया, तब से लेकर अदालत में पेश किए जाने तक मुझे शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया गया। अधिकारियों ने मुझे 10-15 बार थप्पड़ मारे। बार-बार मारपीट के बावजूद मैंने उनके द्वारा तैयार किए गए बयानों पर हस्ताक्षर करने से इनकार कर दिया।"
रान्या ने दावा किया कि उन्हें विमान के अंदर ही गिरफ्तार कर लिया गया था।
हस्ताक्षर
रान्या बोलीं- पिता के नाम से भी धमकाया
रिपोर्ट के मुताबिक, रान्या ने आगे लिखा, "अत्यधिक दबाव और शारीरिक हमले के तहत मुझे DRI अधिकारियों द्वारा तैयार किए गए 50-60 टाइप किए गए पृष्ठों और लगभग 40 खाली सफेद पन्नों पर हस्ताक्षर करने के लिए मजबूर किया गया। एक अधिकारी ने मुझे धमकाया कि अगर मैं हस्ताक्षर नहीं करूंगी तो मेरे पिता को एक्सपोज करेंगे।"
रान्या ने आरोप लगाया कि अधिकारी जानबूझकर उन्हें सोने नहीं दे रहे हैं।
जमानत
कोर्ट ने खारिज की है रान्या की जमानत याचिका
14 मार्च को आर्थिक अपराध न्यायालय ने रान्या की जमानत याचिका खारिज कर दी है।
DRI ने जमानत का विरोध किया था। DRI का कहना था कि रान्या को जमानत मिलने से जांच में बाधा पैदा हो सकती है और गवाहों को प्रभावित किया जा सकता है।
इस दौरान रान्या कोर्ट में रो पड़ीं और अधिकारियों पर दुर्व्यवहार का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि DRI अधिकारी उन्हें मानसिक तौर पर प्रताड़ित कर रहे हैं।
गिरफ्तारी
14.8 किलोग्राम सोने के साथ पकड़ी गई थीं रान्या
4 मार्च को रान्या को बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा हवाई अड्डे पर DRI ने हिरासत में लिया था। वे दुबई से लौट रही थीं।
तलाशी लेने पर रान्या के बेल्ट और जैकेट में चालाकी से छुपाया गया 14.8 किलोग्राम सोना मिला था, जिसकी कीमत करीब 12.56 करोड़ रुपये है। इसके बाद रान्या को गिरफ्तार कर लिया गया।
बीते कुछ दिनों में रान्या 4 बार दुबई गई थीं, इस वजह से DRI की उन पर नजरें थीं।