बांग्लादेश मामले में राहुल गांधी ने पूछा पाकिस्तान से संबंध का सवाल, जयशंकर ने दिया जवाब
बांग्लादेश में मौजूदा घटनाक्रम को देखते हुए मंगलवार को केंद्र सरकार ने सर्वदलीय बैठक बुलाई थी। इस मौके पर लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी भी मौजूद रहे। NDTV के मुताबिक, राहुल ने विदेश मंत्री एस जयशंकर से कई सवाल पूछे, जिसमें बांग्लादेश की अस्थिरता में पाकिस्तान के हाथ को लेकर भी सवाल था। इस पर विदेश मंत्री ने जवाब दिया है। एस जयशंकर ने बताया कि भारत सरकार बांग्लादेश सेना के संपर्क में बनी हुई है।
राहुल ने क्या पूछे सवाल?
रिपोर्ट के मुताबिक, राहुल ने पूछा की ढाका में सत्ता परिवर्तन के कूटनीतिक प्रभावों से निपटने के लिए सरकार की अल्पकालिक और दीर्घकालिक रणनीति क्या है। इस पर विदेश मंत्री ने बताया कि यह एक विकासशील स्थिति है और केंद्र इसका बारीकी से विश्लेषण कर रहा है ताकि वह अपना अगला कदम ठीक से तय कर सके। पाकिस्तान की संभावित संलिप्तता पर विदेश मंत्री ने बताया कि केंद्र सरकार इसकी जांच कर रही है।
पाकिस्तान रायनयिक ने बदली सोशल मीडिया पर तस्वीर
रिपोर्ट के मुताबिक, बैठक में बताया कि एक पाकिस्तानी राजनयिक हिंसक विरोध प्रदर्शनों के बीच बांग्लादेश में स्थिति को दर्शाने के लिए लगातार अपनी सोशल मीडिया डिस्प्ले तस्वीर को बदल रहा था। केंद्र सरकार ने कहा कि वह जांच कर रही है कि यह हरकत किसी बड़ी बात की ओर इशारा तो नहीं करता है। राहुल ने बांग्लादेश के घटनाक्रम पर भारत की सतर्कता के बारे में सवाल पूछा तो विदेश मंत्री ने बताया कि इस पर नजर थी।
भारत सरकार शेख हसीना को देगी पूरा मौका
बैठक में विदेश मंत्री ने बताया कि केंद्र सरकार बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना को उनके अगले कदम पर विचार करने के लिए पूरा समय देगी। हसीना को किस तरह शरण दी गई है, यह भी बताया गया। बांग्लादेश में 20,000 भारतीय नागरिक में से 8,000 वापस आ चुके हैं। उच्चायोग लगातार काम कर रहा है। अल्पसंख्यकों की सुरक्षा पर ध्यान देने को कहा गया है। बैठक में गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी थे।
क्या हैं बांग्लादेश के मौजूदा हालात?
बांग्लादेश में हिंसा बढ़ने के बाद सोमवार को शेख हसीना अपनी छोटी बहन शेख रेहाना के साथ सेना के हेलीकॉप्टर से भारत आ गई हैं। वह ब्रिटेन में शरण ले सकती हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। बांग्लादेश में फिलहाल सेना ने सत्ता की कमान संभाल ली है। यहां के सेना प्रमुख ने बताया है कि वह अंतरिम सरकार बनाने की कोशिश कर रही है और जल्द ही सरकार का नेतृत्व करने वाले का नाम सामने आएगा।