
राधिका यादव हत्याकांड: वॉट्सऐप चैट आई सामने, टेनिस एकेडमी को लेकर पुलिस ने किया बड़ा खुलासा
क्या है खबर?
हरियाणा के गुरुग्राम में टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की हत्या को लेकर नए खुलासे हुए हैं। पुलिस का है कि राधिका की कोई टेनिस ट्रेनिंग एकेडमी नहीं थी। इससे पहले दावा किया जा रहा था कि राधिका के पिता दीपक ने करोड़ों रुपये खर्च कर उसकी एकेडमी खुलवाई थी। राधिका की वॉट्सऐप चैट भी सामने आई है।वहीं, राधिका के आरोपी पिता दीपक यादव को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
ट्रेनिंग
अलग-अलग जगहों पर ट्रेनिंग देती थी राधिका- पुलिस
एक जांच अधिकारी ने PTI से कहा, "राधिका की अपनी कोई टेनिस एकेडमी नहीं थी। वह अलग-अलग जगहों पर टेनिस कोर्ट बुक कर नए खिलाड़ियों को प्रशिक्षण देती थी। दीपक ने उसे कई बार प्रशिक्षण सत्र बंद करने के लिए कहा था, लेकिन उसने मना कर दिया। यही पिता-पुत्री के बीच मुख्य झगड़ा था।" रिपोर्ट में कहा गया है कि राधिका सेक्टर 56 में थाने के पास एक सरकारी जमीन पर बने कोर्ट को किराए पर लेकर टेनिस सिखाती थी।
चैट
राधिका ने कोच से कहा था- घर में बहुत रोक-टोक
राधिका की अपने कोच अजय यादव के साथ वॉट्सऐप चैट भी सामने आई है। इसमें राधिका ने कहा कि वह घर की पाबंदियों से परेशान है और कुछ महीनों के लिए विदेश जाकर स्वतंत्र जीवन जीना चाहती थीं। उसने ये भी कहा था कि उसे परिवार से कोई खास दिक्कत नहीं है, लेकिन घर में बहुत ज्यादा रोक-टोक है। पुलिस ने राधिका का मोबाइल फोन बरामद कर उसे जांच के लिए फॉरेंसिक विभाग को भेजा है।
बयान
परिचित बोले- घटना के बाद दीपक बहुत दुखी था
राधिका के ताऊ ने आज तक से कहा, "गोली की आवाज सुन मैं ऊपर गया। वहां दीपक था। उसने मुझसे कहा कि भाई कन्या वध हो गया। वो रो रहा था, बहुत दुखी था। मुझे डर था कि वो खुद को गोली ना मार ले।" वहीं एक परिचित ने दावा किया कि वह घटना के बाद दीपक से मिला। वहां दीपक ने उससे कहा, "मैंने पाप किया है। बेटी मेरी इज्जत थी लेकिन समाज की बातें जहर बन गईं थीं।"
सोशल मीडिया
राधिका ने बंद कर दिए थे सोशल मीडिया अकाउंट
राधिका को अभिनय का शौक था। वह एक म्यूजिक वीडियो में भी काम कर चुकी थी और रील भी बनाती थी। कुछ मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि राधिका सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर बनना चाहती थी। हत्या से कुछ समय पहले राधिका ने सभी सोशल मीडिया अकाउंट बंद कर दिए थे। पुलिस अब इसकी भी जांच कर रही है कि क्या राधिका ने पिता के दबाव में आकर सोशल मीडिया से दूरी बनाई थी।
हत्याकांड
पिता ने ही की थी राधिका की हत्या
10 जुलाई को गुरुग्राम के सेक्टर-57 में रहने वाले दीपक ने अपनी टेनिस खिलाड़ी बेटी राधिका की लाइसेंसी रिवॉल्वर से गोली मारकर हत्या कर दी थी। परिजन राधिका को अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सामने आया कि राधिका को 4 गोलियां मारी गई थीं। राधिका हरियाणा की उभरती हुई टेनिस खिलाड़ी थीं और कई मेडल जीत चुकी थीं। वो सोशल मीडिया पर भी सक्रिय रहती थी।