
पुणे पोर्शे हादसा: नाबालिग आरोपी की मां भी गिरफ्तार, ब्लड सैंपल बदलने का है आरोप
क्या है खबर?
पुणे के चर्चित पोर्शे हादसे में अब नाबालिग आरोपी की मां शिवानी अग्रवाल को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
शिवानी पर आरोप है कि उसने अपने बेटे के ब्लड सैंपल को खुद के खून के नमूने से बदल दिया था, ताकि रिपोर्ट में बेटे का नशे में न होना सिद्ध किया जा सके।
इस बात का खुलासा होने के बाद से ही शिवानी फरार बताई जा रही थी। वह बीती रात ही मुंबई से पुणे आई हैं।
रिपोर्ट
ब्लड सैंपल बदलने से नेगेटिव आई थी रिपोर्ट
नाबालिग आरोपी का पहले ससून अस्पताल में टेस्ट किया गया था। यहां पर उसके नशे में न होने की पुष्टि हुई थी।
रिपोर्ट में शक होने पर दूसरे अस्पताल में ब्लड सैंपल का DNA टेस्ट किया गया। इसमें सामने आया कि ब्लड सैंपल 2 अलग-अलग लोगों के थे।
इस संबंध में अस्पताल के 2 डॉक्टर और एक कर्मचारी को भी गिरफ्तार किया गया है। उन पर पैसे लेकर ब्लड सैंपल बदलने के आरोप हैं।
पूछताछ
पुलिस को मिली नाबालिग से पूछताछ की अनुमति
किशोर न्याय बोर्ड (JJB) ने पुणे पुलिस को नाबालिग आरोपी से पूछताछ करने की अनुमति दे दी है। पुलिस को जेल अधीक्षक, परामर्शदाता और परिजनों के सामने आरोपी से 2 घंटे तक पूछताछ करने की इजाजत दी गई है।
अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) शैलेश बालकावड़े ने कहा कि सुनवाई JJB के समक्ष हुई और उसने पुलिस की याचिका स्वीकार कर ली।
बता दें कि नाबालिग फिलहाल यरवडा के बाल सुधार केंद्र में बंद है।
गिरफ्तारी
मामले में अब तक 11 गिरफ्तारी
इस मामले में पुलिस अब तक 11 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। नाबालिग के पिता और दादा 14 दिनों के लिए न्यायिक हिरासत में हैं।
ससून अस्पताल में फॉरेंसिक मेडिसिन विभाग के तत्कालीन प्रमुख डॉक्टर अजय तावड़े, चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर श्रीहरि हलनोर और कर्मचारी अतुल घाटकांबले को भी गिरफ्तार किया गया है।
नाबालिग को शराब परोसने के आरोप में बार के कर्मचारी, प्रबंधक और मालिक भी हिरासत में हैं।
मामले
क्या है मामला?
19 मई को पुणे के कल्याणी नगर में रात ढाई बजे पोर्शे कार चला रहे एक नाबालिग ने बाइक पर जा रहे एक महिला और पुरुष को टक्कर मार दी थी, जिनकी मौके पर ही मौत हो गई थी।
बाद में कार बेकाबू होकर एक दूसरी गाड़ी को टक्कर मारते हुए रैलिंग से टकरा गई।
नाबालिग आरोपी को JJB ने निबंध लिखने की शर्त पर 15 घंटे में जमानत दे दी थी, जिसकी खूब आलोचना हुई थी।