पुणे: नाबालिग ने 2 लोगों को कुचला, कोर्ट ने निबंध लिखने की शर्त पर दे दी जमानत
महाराष्ट्र के पुणे में एक तेज रफ्तार लग्जरी कार ने बाइक सवार 2 लोगों को जोरदार टक्कर मार दी थी, जिसमें दोनों युवकों की मौत हो गई थी। इस मामले में पुलिस ने कार चलाने वाले नाबालिग को गिरफ्तार कर लिया है। अब किशोर न्याय बोर्ड (JJB) ने नाबालिग को अजीब शर्तों के साथ जमानत दे दी है। बोर्ड ने उसे निबंध लिखने और पुलिस के साथ काम करने को कहा है।
क्या है मामला?
19 मई को पुणे के कल्याणी नगर में रात ढाई बजे पोर्श कार चला रहे एक नाबालिग ने बाइक पर जा रहे एक महिला और पुरुष को टक्कर मार दी थी। बाइक सवार दोनों लोग मध्य प्रदेश के थे और पुणे में नौकरी करते थे। घटना के बाद कार बेकाबू हो गई और एक दूसरी गाड़ी को टक्कर मारते हुए रैलिंग से टकराकर रुकी। सोशल मीडिया पर घटना का वीडियो भी सामने आया है।
नशे में था नाबालिग
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नाबालिग नशे में था और उसने हाल ही में 12वीं की परीक्षा पास की थी। परीक्षा परिणाम आने के बाद वो दोस्तों के साथ क्लब में पार्टी करने गया था। कथित तौर पर यहां नाबालिग ने शराब पी और नशे में गाड़ी चला रहा था। पुलिस ने युवक का ब्लड सैंपल भी लिया है। नाबालिग पुणे के मशहूर बिल्डर का बेटा है और जिस कार को वो चला रहा था, उसकी नंबर प्लेट भी नहीं थी।
घटना के बारे में पुलिस ने क्या कहा?
पुणे शहर के पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार ने कहा, "इस दुर्घटना के मामले में आरोपी के पिता और किशोर/अभियुक्त को शराब परोसने वाले बार के खिलाफ किशोर न्याय अधिनियम की धारा 75 और 77 के तहत कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने उसके खिलाफ भारतीय दंड संहिता (IPC) और मोटर वाहन अधिनियम की अन्य धाराएं भी शामिल की हैं। जांच में पता चला कि उसने हाल ही में 12वीं कक्षा पास की है।"
आरोपी को 15 घंटे में मिली जमानत
JJB ने मात्र 15 घंटों में मामूली शर्तों के साथ नाबालिग को जमानत दे दी है। कोर्ट ने नाबालिग से 'सड़क हादसे और उनके उपाय' विषय पर निबंध लिखने और 15 दिन तक पुलिस के साथ काम करने को कहा है। आरोपी को शराब छुड़ाने के लिए डॉक्टर से इलाज कराने को भी कहा गया है। इसके अलावा नाबालिग की मनोवैज्ञानिक से परामर्श कराने और उसकी रिपोर्ट पेश करने को भी कहा गया है।