पुणे पोर्शे हादसा: नाबालिग के पिता समेत 6 आरोपी 7 जून तक हिरासत में भेजे गए
क्या है खबर?
पुणे पोर्शे हादसे में आरोपियों पर लगातार सख्ती होती जा रही है। अब कोर्ट ने नाबालिग आरोपी के पिता समेत सभी 6 आरोपियों को 7 जून तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
बता दें कि आज (24 मई) को ही आरोपियों की हिरासत खत्म हो रही थी, जिसके बाद सभी को कोर्ट में पेश किया गया। अब पुणे की सेशन कोर्ट ने सभी की न्यायिक हिरासत बढ़ा दी है।
कोर्ट
कोर्ट में क्या-क्या हुआ?
पेशी के दौरान सरकारी वकील ने कहा, "जांच जारी है। पुलिस मोबाइल डेटा रिकवर कर उसकी जांच कर रही है। इसके अलावा घर में लगे CCTV कैमरे का DVR प्राप्त कर लिया है, जिससे छेड़छाड़ की गई है। पोर्शे कार का पंजीयन नहीं किया गया था। ड्राइवर से पूछताछ भी की जानी है।"
आरोपियों के वकील ने तर्क दिया कि नाबालिग से जुड़ी जानकारी के लिए पिता को हिरासत में रखने की जरूरत नहीं है।
मामला
क्या है पूरी घटना?
19 मई को पुणे के कल्याणी नगर में रात ढाई बजे पोर्शे कार चला रहे एक नाबालिग ने बाइक पर जा रहे एक महिला और पुरुष को टक्कर मार दी थी, जिनकी मौके पर ही मौत हो गई थी।
बाद में कार बेकाबू होकर एक दूसरी गाड़ी को टक्कर मारते हुए रैलिंग से टकरा गई थी।
नाबालिग आरोपी को कोर्ट ने मामूली शर्तों के साथ 15 घंटे में जमानत दे दी थी, जिसका खूब विरोध हुआ था।