LOADING...
प्रधानमंत्री ने असम में कई विकास परियोजनाएं शुरू कीं, बोले- हिंदुस्तान में बना सामान ही खरीदें
प्रधानमंत्री ने असम में कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया

प्रधानमंत्री ने असम में कई विकास परियोजनाएं शुरू कीं, बोले- हिंदुस्तान में बना सामान ही खरीदें

लेखन आबिद खान
Sep 14, 2025
01:32 pm

क्या है खबर?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2 दिन के असम दौरे पर हैं। उन्होंने 6,300 करोड़ रुपये की लागत से बने दरांग मेडिकल कॉलेज और अस्पताल, GNM स्कूल और नर्सिंग कॉलेज का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इस दौरान प्रधानमंत्री ने कहा, "मैं भगवान शिव का भक्त हूं, सारा जहर निगल लेता हूं, मुझे कितनी भी गालियां दें। लेकिन बेशर्मी के साथ जब किसी और का अपमान होता है, तो मुझसे रहा नहीं जाता।" उन्होंने लोगों से स्वदेशी सामान खरीदने की भी अपील की।

बयान

प्रधानमंत्री बोले- देश के विकास में पूर्वोत्तर अहम

प्रधानमंत्री ने कहा, "भाजपा सरकार भारत के विकास का असम को विकास इंजन बनाने का काम कर रही है। हमारी सरकार टॉप कनेक्टेड स्टेट और हेल्थकेयर में संपन्न कर रही है। साथियों, पूरा देश आज विकसित भारत के निर्माण के लिए साथ होकर आगे बढ़ रहा है। हमारे नौजवान साथियों के लिए विकसित भारत सपना और संकल्प है। पूर्वोत्तर की इसमें बड़ी भूमिका है। 21वीं सदी के 25 साल बीत गए, अब अगला हिस्सा पूर्वोत्तर का है।"

स्वेदेशी

जो सामान हिंदुस्तान में बना हो, वही खरीदिए- प्रधानमंत्री

प्रधानमंत्री ने कहा, "आप वादा कीजिए, आप जो भी खरीदेंगे वो स्वदेशी होगा। मेड इन इंडिया खरीदेंगे। मेरी स्वेदशी की व्याख्या सरल है। कंपनी किसी भी देश से आई हो, नाम किसी भी देश का क्यों न हो, लेकिन वो हिंदुस्तान में ही बना होना चाहिए। पैसा दुनिया के किसी भी देश में हो, लेकिन पसीना मेरे देश के नौजवानों का होना चाहिए। जो भी मेड इन इंडिया होगा, उसमें मेरे भारत की मिट्टी की महक होनी चाहिए।"

परियोजनाएं

प्रधानमंत्री मोदी ने इन परियोजनाओं की शुरुआत की

प्रधानमंत्री मोदी ने दरांग और गोलाघाट जिले का दौरा किया। दोनों ही जगह उन्होंने जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने 5,000 करोड़ रुपये से ज्यादा की लागत वाले बायो एथेनॉल प्लांट का उद्घाटन किया। इसके अलावा 7,000 करोड़ रुपये की लागत वाले पेट्रो फ्लूइडाइज्ड कैटेलिटिक क्रैकर यूनिट की आधारशिला भी रखी। शनिवार को उन्होंने संगीत जगत के दिग्गज भूपेन हजारिका के जन्म शताब्दी समारोह में एक किताब और 100 रुपये का स्मारक सिक्का जारी किया।

पूर्वोत्तर दौरा

2 दिवसीय पूर्वोत्तर दौरे पर हैं प्रधानमंत्री

प्रधानमंत्री ने अपने पूर्वोत्तर दौरे की शुरुआत कल मिजोरम से की थी। वहां उन्होंने मिजोरम की पहली रेल लाइन बैराबी-सायरंग का उद्घाटन किया और 3 ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई। इसके बाद वे मणिपुर पहुंचे। हिंसा भड़कने के करीब 2 साल बाद ये उनका पहला मणिपुर दौरा था। उन्होंने चुराचांदपुर और इंफाल में कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया। वे हिंसा प्रभावित लोगों से भी मिले और शांति की अपील की।