LOADING...
कोरोना वायरस: प्रधानमंत्री मोदी कर रहे उच्च-स्तरीय समीक्षा बैठक, जारी की जा सकती हैं गाइडलाइंस
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज कोविड पर एक समीक्षा बैठक करेंगे

कोरोना वायरस: प्रधानमंत्री मोदी कर रहे उच्च-स्तरीय समीक्षा बैठक, जारी की जा सकती हैं गाइडलाइंस

Dec 22, 2022
05:53 pm

क्या है खबर?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश में कोरोना वायरस महामारी की स्थिति पर उच्च-स्तरीय समीक्षा बैठक कर रहे हैं। चीन में कोरोना के भयंकर प्रकोप को देखते हुए ये बैठक बुलाई गई है। स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने भी कल मामले पर एक समीक्षा बैठक की थी। इस बैठक के बाद सरकार ने लोगों से भीड़भाड़ वाले इलाकों में मास्क पहनने और वैक्सीन की तीसरी खुराक लगवाने की अपील की थी। आज आधिकारिक तौर पर ऐसी गाइडलाइंस जारी की जा सकती हैं।

नया वेरिएंट

देश में मिले चीन में फैल रहे BF.7 सब-वेरिएंट के 4 मामले

गौरतलब है कि चीन में फैल रहे ओमिक्रॉन वेरिएंट के BF.7 सब-वेरिएंट के भारत में अब तक चार मामले पकड़ में आ चुके हैं। ये मामले जुलाई, सितंबर और नवंबर में सामने आए थे। इनमें से दो मामले गुजरात और दो मामले ओडिशा में मिले थे। गुजरात के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, राज्य में मिले दोनों मरीज घर पर होम आइसोलेशन में ही ठीक हो गए थे। अभी तक BF.7 के कारण मामलों में कोई वृद्धि नहीं देखी गई है।

चीन में कोरोना

चीन में क्या हो रहा है?

चीन में जीरो कोविड नीति में ढील देने के बाद कोरोना संक्रमण के मामलों में बेतहाशा वृद्धि देखने को मिली है और यहां हालात बेकाबू हो चुके हैं। ICU और श्मशानों में लंबी लाइनें लगी हुई हैं। विशेषज्ञों का अनुमान है कि अगले तीन महीने में लगभग 80 करोड़ लोग यानि चीन की 60 प्रतिशत से अधिक आबादी कोरोना से संक्रमित हो जाएगी और कोरोना संक्रमण की चपेट में आकर 13 से 21 लाख लोगों की मौत हो सकती है।

Advertisement

अलर्ट

चीन की स्थिति देखकर सतर्क हुई भारत सरकार

चीन में कोरोना संक्रमण में इस तेज वृद्धि को देख कर भारत सरकार सतर्क हो गई है। उसने जीनोम सीक्वेंसिंग बढ़ाने के साथ-साथ सरकार एयरपोर्ट्स पर अंतरराष्ट्रीय यात्रियों की रैंडम टेस्टिंग करने का फैसला भी किया है। इससे नए वेरिएंट्स को जल्द पकड़ने में मदद मिलेगी। सरकार ने लोगों से दहशत में न आने की अपील की है और कहा है कि वह किसी भी स्थिति के लिए तैयार है।

Advertisement

मौजूदा स्थिति

देश में क्या है महामारी की स्थिति?

भारत में बीते दिन कोरोना वायरस से संक्रमण के 185 नए मामले सामने आए और एक मरीज की मौत हुई। इसी के साथ देश में कुल संक्रमितों की संख्या 4,46,76,515 हो गई है। इनमें से 5,30,681 मरीजों को अपनी जान गंवानी पड़ी है। बीते दिन हुई एकमात्र मौत राजधानी दिल्ली में हुई। देश में सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 3,402 हो गई है, वहीं कोरोना वायरस वैक्सीन की 2.20 अरब खुराकें लगाई जा चुकी हैं।

Advertisement