
दिल्ली हवाई अड्डे पर उतरते ही एयर इंडिया के विमान में लगी आग, बाल-बाल बचे यात्री
क्या है खबर?
एयर इंडिया का विमान एक बार फिर हादसे का शिकार होते-होते बच गया। मंगलवार को हांगकांग से दिल्ली पहुंचते ही विमान में आग लग गई। हालांकि, हादसे में किसी को नुकसान नहीं हुआ। घटना उस समय हुई, जब एयर इंडिया की AI-315 उड़ान हवाई अड्डे पर उतरने के बाद गेट के पास खड़ी थी और यात्री धीरे-धीरे विमान से उतर रहे थे। तभी विमान में सहायक विद्युत इकाई (APU) में आग लगने की सूचना मिली। हालांकि, उसे बुझा दिया गया।
हादसा
हो सकता था बड़ा हादसा
इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के कर्मचारियों ने बताया कि विमान के गेट से लगते ही सिस्टम डिजाइन के अनुसार APU स्वाचालित तरीके से बंद हो गया था, जिससे आग बढ़ नहीं सकी। विमान को थोड़ा नुकसान हुआ है, लेकिन सभी यात्री सुरक्षित रूप से हवाई अड्डे पर उतर गए और चालक दल के सदस्य भी सुरक्षित हैं। बताया जा रहा है कि अगर APU में पहले आग लगती तो बड़ा हादसा हो सकता था। मामले की जांच जारी है।
पहचान
क्या है APU?
न्यूज18 के मुताबिक, APU एक छोटा इंजन है, जो मुख्य इंजन तो नहीं है, लेकिन यह विमान को जमीन पर रहते समय बिजली प्रदान करता है। इस APU के माध्यम से रोशनी, एयर कंडीशन और मुख्य इंजन को चालू करने में मदद मिलती है। अगर APU में आग लगती है, तो इसका मतलब है कि छोटा इंजन अत्यधिक गर्म होने से जलने लगा है। अगर जल्द से जल्द इसको नियंत्रित न किया जाए तो यह खतरनाक हो सकता है।