प्रधानमंत्री ने दिल्ली में की 12,000 करोड़ की परियोजनाओं की शुरुआत, नमो भारत RRTS कॉरिडोर भी शुरू
क्या है खबर?
दिल्ली में विधानसभा चुनाव के ऐलान से ठीक पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज राजधानी में करीब 12,000 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया।
प्रधानमंत्री ने साहिबाबाद और न्यू अशोक नगर के बीच नमो भारत कॉरिडोर के अतिरिक्त 13 किलोमीटर लंबे दिल्ली खंड का उद्घाटन भी किया। इसकी लागत लगभग 4,600 करोड़ रुपये आई है।
इस मौके पर प्रधानमंत्री ने नमो भारत ट्रेन में यात्रा भी की और बच्चों से बात की।
बयान
प्रधानमंत्री ने कहा- दिल्ली की जनता को विकास की सरकार चाहिए
प्रधानमंत्री ने कहा, 'दिल्ली-NCR के लिए आज का दिन बेहद महत्वपूर्ण है। आज पहली बार जहां नमो भारत ट्रेन राजधानी में प्रवेश करेगी।वहीं, दिल्ली मेट्रो के विस्तार सहित कई विकास परियोजनाओं के उद्घाटन और शिलान्यास का सुअवसर मिलेगा। दिल्ली की जनता-जनार्दन को अब राजधानी के चौतरफा विकास के साथ-साथ जनकल्याण को पूरी तरह समर्पित सरकार चाहिए। दिल्ली में रीजनल कनेक्टिविटी के विस्तार के साथ ही सफर को सुविधाजनक बनाने के लिए हम प्रतिबद्ध हैं।'
मेरठ का सफर
40 मिनट में होगा दिल्ली से मेरठ का सफर
दिल्ली-मेरठ द्रुत क्षेत्रीय रेल-ट्रांजिट प्रणाली (RRTS) का अतिरिक्त 13 किलोमीटर का चरण शुरू होने के साथ ही अब दिल्ली से मेरठ का सफर करीब 40 मिनट में पूरा किया जा सकेगा।
साहिबाबाद और मेरठ दक्षिण के बीच पहले ही 42 किलोमीटर का ट्रैक चालू है, जिसमें 9 स्टेशन हैं। नए चरण के उद्घाटन के साथ ही नमो भारत कॉरिडोर की लंबाई 55 किलोमीटर हो गई है। अब पूरे रास्ते में कुल 11 स्टेशन होंगे।
मेट्रो
दिल्ली मेट्रो से जुड़ी ये परियोजनाएं भी शुरू
प्रधानमंत्री ने दिल्ली मेट्रो के चौथे चरण के तहत जनकपुरी और कृष्णा पार्क के बीच करीब 1,200 करोड़ रुपये की लागत वाले 2.8 किलोमीटर हिस्से का भी उद्घाटन किया।
यह चौथे चरण का पहला खंड है, जिससे पश्चिमी दिल्ली के कृष्णा पार्क, विकासपुरी, जनकपुरी के कुछ हिस्से में यात्रा करने वाले लोगों को लाभ मिलेगा।
प्रधानमंत्री ने मेट्रो के चौथे चरण के ही 26.5 किलोमीटर लंबे रिठाला-कुंडली खंड की आधारशिला भी रखी। इसकी लागत करीब 6,230 करोड़ रुपये होगी।
AAP
प्रधानमंत्री ने जनसभा को किया संबोधित
RRTS के उद्घाटन के बाद प्रधानमंत्री ने रोहिणी के जापानी पार्क में जनसभा को संबोधित किया।
उन्होंने आम आदमी पार्टी (AAP) पर निशाना साधते हुए कहा, "ये भाजपा ही है जो दिल्ली का विकास कर सकती है। 10 साल में दिल्ली ने जिस तरह की राज्य सरकार देखी है, वो किसी आपदा से कम नहीं है। ये अहसास आज दिल्लीवालों को अच्छे से हो चुका है। अब दिल्ली में एक ही आवाज गूंज रही है। आपदा नहीं सहेंगे, बदलकर रहेंगे।"
आपदा
प्रधानमंत्री ने AAP को फिर आपदा कहा
प्रधानमंत्री ने कहा, "दिल्ली की आपदा सरकार के पास न कोई विजन है, न दिल्ली वालों की परवाह है। इन्होंने हर मौसम का आपदाकाल बना दिया। जब काला चिठ्ठा सबके सामने उजागर किया तो मुझ पर भड़कने लगे। ये सिर्फ झूठा आरोप लगाते हैं। शीशमहल इनके झूठ का उदाहरण है। कोविड के वक्त ये शीशमहल बनवा रहे थे। आज लोग इन्हें आपदा कहते हैं। ये मुझ पर भड़क रहे हैं।"