केजरीवाल के आवास की ऑडिट रिपोर्ट: 3 गुना ज्यादा राशि खर्च, 96 लाख के पर्दे लगे
क्या है खबर?
दिल्ली में विधानसभा चुनावों से पहले पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास का मुद्दा फिर गर्मा सकता है।
भाजपा के 'शीशमहल' हमलों के बीच अब केजरीवाल के आवास से जुड़ी नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (CAG) की रिपोर्ट सामने आई है।
इसमें कहा गया है कि केजरीवाल के आवास पर प्रस्तावित राशि से 3 गुना ज्यादा रकम खर्च की गई। रिपोर्ट में घर की साज-सज्जा, किचन और दूसरे सामानों पर किए खर्च का भी जिक्र है।
लागत
7.91 करोड़ से 33.66 करोड़ पहुंच गई लागत
इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार, केजरीवाल के आवास और कार्यालय के परिसर के कायाकल्प की लागत 3 गुना बढ़ गई है।
पहले काम में 7.91 करोड़ रुपये के खर्च का अनुमान लगाया गया था। 2020 में 8.62 करोड़ रुपये में ठेका दिया गया। अंत में जब 2022 में लोक निर्माण विभाग (PWD) द्वारा काम पूरा हुआ तो कुल लागत 33.66 करोड़ रुपये आई।
CAG गिरीश चंद्र मुर्मु ने आवास से जुड़ी इस रिपोर्ट पर हस्ताक्षर किए हैं।
किचन
किचन सामानों पर खर्च हुए 39 लाख रुपये
रिपोर्ट के अनुसार, आवास में 96 लाख रुपये के पर्दे, 39 लाख रुपये का किचन का सामान, 20.34 लाख रुपये का टीवी कंसोल, 18.52 लाख रुपये का जिम का सामान, 16.27 लाख रुपये का रेशम कारपेट, 4.82 लाख रुपये का मिनीबार और 20 लाख रुपये के संगमरमर के पत्थर लगे हैं।
ऑडिट रिपोर्ट में मुख्यमंत्री के आवास से जुड़े स्टाफ ब्लॉक और कैंप कार्यालय के निर्माण के लिए भी 3.86 करोड़ रुपये खर्च हुए।
डाइनिंग टेबल
4.80 लाख रुपये की आई डाइनिंग टेबल
रिपोर्ट के मुताबिक, आवास में 6.40 लाख रुपये का सोफा, 4.80 लाख रुपये की गोल डाइनिंग टेबल, 3.99 लाख रुपये का बिस्तर और 2.39 लाख रुपये का टीक की लकड़ी से बना शीशा भी लगा है।
इसके अलावा कई ऐसी चीजें हैं, जिनकी अंतिम लागत प्रारंभिक लागत से कई गुना ज्यादा है।
फर्नीचर की लकड़ी की गुणवत्ता बदलने पर 5.12 लाख रुपये, दरवाजे के हैंडल पर 5.41 लाख और दीवार टाइल्स पर 46 लाख रुपये अतिरिक्त खर्च हुए।
हमला
प्रधानमंत्री ने किया था शीशमहल को लेकर हमला
दिल्ली चुनावों से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी केजरीवाल पर निशाना साधते हुए उनके आवास का जिक्र किया था।
उन्होंने कहा था, "मैं भी एक 'शीश महल' बनवा सकता था, लेकिन मैंने यह सुनिश्चित किया कि पिछले 10 वर्षों में 4 करोड़ नागरिकों को घर मिले।"
भाजपा और कांग्रेस दोनों ही आवास को शीशमहल कहकर केजरीवाल पर निशाना साधते रहे हैं।
गृह मंत्री अमित शाह ने भी शीशमहल को लेकर केजरीवाल पर निशाना साधा है।