
चुनाव आयुक्त की नियुक्ति के लिए 15 मार्च को प्रधानमंत्री मोदी करेंगे बैठक
क्या है खबर?
लोकसभा चुनाव से पहले चुनाव आयुक्त अरुण गोयल के इस्तीफे ने सबको चौंका दिया है। अब चुनाव आयोग में सिर्फ मुख्य चुनाव आयुक्त बचे हैं।
अब खबर आ रही है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में 15 मार्च को नए चुनाव आयुक्त नियुक्त करने के लिए बैठक आयोजित होगी।
बता दें कि चुनाव आयोग में 2 चुनाव आयुक्त और एक मुख्य आयुक्त समेत 3 लोग होते हैं, लेकिन फिलहाल यहां 2 पद खाली हैं।
इस्तीफा
गोयल ने क्यों दिया इस्तीफा?
आधिकारिक तौर पर गोयल के इस्तीफा देने की वजह पता नहीं है, लेकिन कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि विभिन्न मुद्दों पर मतभेद के चलते गोयल ने पद छोड़ दिया है।
कहा जा रहा है कि उनके और मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार के बीच मतभेद चल रहे थे। NDTV ने शीर्ष अधिकारियों के हवाले से बताया है कि गोयल ने इस्तीफा देते समय निजी कारणों का हवाला दिया है।
प्रक्रिया
कैसे चुना जाता है चुनाव आयुक्त?
पिछले साल सरकार ने शीर्ष चुनाव अधिकारियों की नियुक्ति में विवादित बदलाव करते हुए मुख्य न्यायाधीश (CJI) को चयन प्रक्रिया से बाहर कर दिया था।
अब कानून मंत्री और 2 केंद्रीय सचिवों वाली एक खोज समिति आयुक्त के लिए 5 नामों का चयन करेगी।
इसके बाद प्रधानमंत्री की अध्यक्षता वाली एक चयन समिति अंतिम उम्मीदवार का चयन करेगी। इस समिति में प्रधानमंत्री द्वारा नामित एक केंद्रीय मंत्री और लोकसभा में विपक्ष के नेता शामिल होते हैं।