प्रधानमंत्री मोदी यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की से मिले, बोले- युद्ध में हमारा पक्ष शांति
क्या है खबर?
रूस और यूक्रेन में जारी युद्ध के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यूक्रेन पहुंच गए हैं। यहां उन्होंने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमीर जेलेंस्की से मुलाकात की।
इस दौरान जेलेंस्की ने प्रधानमंत्री मोदी का गले लगाकर स्वागत किया और मोदी जेलेंस्की के कंधे पर हाथ रखे दिखाई दिए।
यूक्रेन के राष्ट्रपति के आधिकारिक आवास मैरिंस्की पैलेस में दोनों नेताओं के बीच द्विपक्षीय बैठक भी हुई।
इसी के साथ मोदी यूक्रेन पहुंचने वाले पहले भारतीय प्रधानमंत्री बन गए हैं।
समझौते
दोनों देशों के बीच 4 समझौते हुए
मोदी और जेलेंस्की के बीच मैरिंस्की पैलेस में करीब 3 घंटे तक बैठक हुई। इस दौरान भारत और यूक्रेन के बीच 4 समझौते किए गए।
पहला समझौता मानवीय मदद को लेकर किया गया। इसके अलावा सांस्कृतिक सहयोग बढ़ाने, कृषि और विज्ञान में सहयोग और स्वास्थ्य के क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने को लेकर भी समझौते हुए हैं।
बैठक से पहले यूक्रेन के मैरिंस्की पैलेस में प्रधानमंत्री मोदी का औपचारिक स्वागत हुआ।
श्रद्धांजलि
प्रधानमंत्री ने युद्ध में मारे गए बच्चों को श्रद्धांजलि दी
जेलेंस्की और मोदी ने यूक्रेन के राष्ट्रीय संग्रहालय का दौरा किया। यहां उन्होंने यूक्रेन युद्ध में मारे गए बच्चों को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान उन्होंने बच्चों के मेमोरियल पर डॉल भी रखी।
जेलेंस्की ने एक्स पर लिखा, 'आज कीव में प्रधानमंत्री मोदी और मैंने उन बच्चों की याद को सम्मानित किया, जिनकी जान रूसी हमले के कारण चली गई। हर देश में बच्चों को सुरक्षित जीवन जीने का हक है। हमें इसे संभव बनाना होगा।'
महात्मा गांधी
भारतीय समुदाय से भी मिले प्रधानमंत्री
प्रधानमंत्री मोदी ने कीव के AV फोमिन बॉटनिकल गार्डन में महात्मा गांधी की कांस्य प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए। इस प्रतिमा को महात्मा गांधी की 151वीं जयंती पर स्थापित किया गया था।
प्रधानमंत्री मोदी ने भारतीय समुदाय के लोगों से भी मुलाकात की। करीब 200 भारतीयों ने यहां उनका गर्मजोशी से स्वागत किया और भारत माता की जय के नारे लगाए।
प्रधानमंत्री मोदी ने यूक्रेन के राष्ट्रीय संग्रहालय का दौरा भी किया।
जानकारी
प्रधानमंत्री बोले- जंग बच्चों के लिए सबसे ज्यादा विनाशकारी
प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया पर लिखा, 'कोई भी जंग बच्चों के लिए सबसे ज्यादा विनाशकारी होती है। मैं जंग में मारे गए बच्चों के परिजनों के साथ हूं। मैं प्रार्थना करता हूं कि उन्हें इस दुख से लड़ने की शक्ति मिले।'
ट्विटर पोस्ट
यहां देखें मोदी-जेलेंस्की की मुलाकात का वीडियो
#WATCH | PM Modi and Ukrainian President Volodymyr Zelenskyy honour the memory of children at the Martyrologist Exposition in Kyiv pic.twitter.com/oV8bbZ8bQh
— ANI (@ANI) August 23, 2024
ट्रेन
खास ट्रेन से यूक्रेन पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी
प्रधानमंत्री रेल फोर्स वन ट्रेन से यूक्रेन पहुंचे हैं। इस ट्रेन में सुरक्षा के कड़े इंतजाम हैं। ट्रेन की आंतरिक साज-सज्जा किसी फाइव स्टार होटल से कम नहीं है।
दरअसल, युद्ध के चलते यूक्रेन में एयरस्पेस बंद है। ऐसे में कीव तक केवल ट्रेन से ही पहुंचा जा सकता है। रेल फोर्स वन में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों समेत कई नेता यात्रा कर चुके हैं।