प्रधानमंत्री मोदी ने संसद की सुरक्षा में चूक पर जताया दुख, कहा- गहराई से हो जांच
क्या है खबर?
संसद की सुरक्षा में सेंधमारी पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चिंता जताई है।
उन्होंने कहा कि इसकी गहराई से जांच होनी चाहिए और इस मामले की गहराई में जाना आवश्यक है।
एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि इस मामले पर राजनीति नहीं होनी चाहिए।
बता दें कि संसद की सुरक्षा में हुई चूक पूरे देश में चर्चा का विषय बनी हुई है। विपक्ष लगातार इस मामले पर सदन में प्रधानमंत्री मोदी के बयान की मांग कर रहा है।
जांच
प्रधानमंत्री ने कहा- जांच एजेंसियां सख्ती से कर रहीं जांच
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "संसद में जो घटना हुई, उसकी गंभीरता से जरा भी कम नहीं आंकना चाहिए। लोकसभा अध्यक्ष मामले पर गंभीरता से आवश्यक कदम उठा रहे हैं। जांच एजेंसियां सख्ती से जांच कर रही हैं।"
उन्होंने कहा, "इसके पीछे कौन-से तत्व हैं, उनके क्या मंसूबे हैं, इसकी गहराई से जांच जरूरी है।"
प्रधानमंत्री ने कहा कि सभी को मिलकर इसका समाधान ढूंढना चाहिए और ऐसे विषयों पर वाद-विवाद से बचना चाहिए।
पत्र
ओम बिरला ने सांसदों को लिखा पत्र
NDTV की रिपोर्ट के अनुसार, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने शनिवार को सदन के सदस्यों को पत्र लिखा है और बताया कि संसद की सुरक्षा में सेंधमारी की जांच के लिए उच्च स्तरीय समिति का गठन किया गया है।
उन्होंने कहा, "मैंने एक उच्चाधिकार प्राप्त समिति का गठन किया है जो संसद परिसर में सुरक्षा के विभिन्न पहलुओं की समीक्षा करेगी और यह सुनिश्चित करने के लिए एक ठोस कार्य योजना तैयार करेगी कि ऐसी घटनाएं दोबारा न हों।"
जानकारी
गृह मंत्रालय की रिपोर्ट जल्द ही सदन में होगी पेश
लोकसभा अध्यक्ष ने इसके साथ ही बताया कि केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा गठित उच्च स्तरीय जांच समिति की रिपोर्ट भी जल्द ही सदन में साझा की जाएगी।
मांग
विपक्ष क्या मांग कर रहा?
बता दें कि सदन की सुरक्षा में सेंधमारी के बाद से दोनों सदनों में विपक्ष लगातार सरकार पर हमलावर है। विपक्ष की मांग है कि प्रधानमंत्री इस मामले पर सदन में बयान दें। हंगामे के कारण बार-बार दोनों सदन स्थगित करने पड़ रहे हैं।
इस बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बेरोजगारी और महंगाई के मुद्दे इसके पीछे का कारण बताया। उन्होंने कहा, "सुरक्षा में चूक जरूर हुई है, लेकिन इसके पीछे कारण बेरोजगारी और महंगाई हैं।"
सेंधमारी
13 दिसंबर को संसद की सुरक्षा में हुई थी सेंधमारी
13 दिसंबर को शून्यकाल के दौरान 2 युवक अचानक से दर्शक दीर्घा से लोकसभा में कूद गए थे और बेंचों पर कूदते हुए गैस कनस्तर से पीले रंग की गैस छोड़ दी।
ये दोनों ही भाजपा सांसद प्रताप सिम्हा के नाम पर जारी विजिटर पास के जरिए लोकसभा की दर्शक दीर्घा में पहुंचे थे। संसद के बाहर भी एक महिला और युवक पीले रंग का धुआं उड़ाते हुए गिरफ्तार किए गए।
इन सभी पर UAPA लगाया गया है।