प्रधानमंत्री मोदी के भाई प्रह्लाद मोदी किडनी की परेशानी के चलते अस्पताल में भर्ती
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के छोटे भाई प्रह्लाद मोदी को चेन्नई के अपोलो अस्पताल में भर्ती किया गया है। प्रह्लाद मोदी किडनी से जुड़ी परेशानी के चलते अस्पताल में भर्ती हुए हैं। उनका डायलिसिस किया गया है और उनकी हालत स्थिर है। बतौर रिपोर्ट्स, प्रह्लाद मोदी अपने परिवार के साथ दक्षिण भारत के मंदिरों की यात्रा पर हैं। गौरतलब है कि प्रह्लाद मोदी पिछले साल दिसंबर में मैसूर के पास हुई सड़क दुर्घटना में घायल हो गए थे।
कौन हैं प्रह्लाद मोदी?
प्रह्लाद मोदी प्रधानमंत्री मोदी के भाई-बहनों में चौथे नंबर के हैं। वह प्रधानमंत्री मोदी से दो साल छोटे हैं और अहमदाबाद में राशन की दुकान चलाया करते थे। वह गुजरात में राशन डीलरों के फेयर प्राइस शॉप्स एंड केरोसिन होल्डर एसोसिएशन के प्रमुख हैं। इसके अलावा वह ऑल इंडिया फेयर प्राइस शॉप डीलर्स फेडरेशन (AIFPSDF) के उपाध्यक्ष भी हैं और 2001 में स्थापना के बाद से ही इससे जुड़े हुए हैं।
पिछले साल सड़क दुर्घटना में घायल हुए थे प्रह्लाद मोदी
प्रह्लाद मोदी का 27 दिसंबर, 2022 को कर्नाटक के मैसूर के पास हुई कार दुर्घटना में घायल हो गए थे। वह अपने बेटे, बहू और पोते के साथ मर्सिडीज बेंज कार से बंदीपुर जा रहे थे, जिस दौरान उनकी कार डिवाइडर से टकरा गई थी। दुर्घटना में उनके पोते के पैर में फैक्चर हो गया था, जबकि बाकी लोगों को मामूली चोटें आई थीं। दुर्घटना में कार का अगला हिस्सा भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया था।
मोदी सरकार के खिलाफ ही कई बार प्रदर्शन कर चुके हैं प्रह्लाद
प्रह्लाद मोदी को उनके बेबाक अंदाज के लिए जाना जाता है और वह अपने भाई नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर चुके हैं। पिछले साल अगस्त में ही AIFPSDF की मांगों को लेकर उन्होंने दिल्ली में जंतर-मंतर पर धरना दिया था। इससे पहले वह गुजरात में भी भाजपा सरकार के खिलाफ आंदोलन कर चुके हैं और एक प्रतिनिधिमंडल के सदस्य के तौर पर ततकालीन मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मिले थे।
दिसंबर में हुआ था प्रधानमंत्री मोदी की मां का निधन
बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी की मां हीराबेन मोदी का पिछले साल 30 दिसंबर को अहमदाबाद के यूएन मेहता अस्पताल में इलाज के दौरान 99 वर्ष की आयु में निधन हो गया था। उन्हें कुछ दिन पहले ही हाई ब्लडप्रेशर की शिकायत होने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया था। प्रधानमंत्री ने अपनी मां के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए ट्वीट कर लिखा था, 'शानदार शताब्दी का ईश्वर चरणों में विराम।' वह उनके अंतिम संस्कार में शामिल हुए थे।