
पत्नी कैटरीना कैफ के जन्मदिन पर विक्की कौशल ने साझा कीं अनदेखी तस्वीरें, यूं लुटाया प्यार
क्या है खबर?
अभिनेत्री कैटरीना कैफ 42 साल की हो गई हैं। इस मौके पर कैटरीना के पति और अभिनेता विक्की कौशल ने उन्हें बेहद खास अंदाज में जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं। विक्की ने हाल ही में अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर कैटरीना की 4 अनदेखी तस्वीरें साझा की हैं। इनमें से 2 तस्वीरों में कैटरीना और विक्की साथ नजर आ रहे हैं। एक तस्वीर में विक्की अपनी पत्नी को किस करते दिख रहे हैं। इसके साथ उन्होंने कैटरीना पर प्यार लुटाया है।
तस्वीरें
मैं तुमसे प्यार करता हूं- विक्की
विक्की ने तस्वीरें साझा करते हुए कैप्शन में लिखा, 'हेलो बर्थडे गर्ल। मैं तुमसे प्यार करता हूं।' सामने आईं तस्वीरों में विक्की और कैटरीना के रिश्ते के कई यादगार पलों की झलक देखने को मिल रही है। यह जोड़ी एक-दूजे के इश्क में डूबी हुई नजर आ रही है। गौरतलब है कि विक्की और कैटरीना ने 9 दिसंबर, 2021 को अपने परिवार के सदस्यों और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में सात फेरे लिए थे।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए तस्वीरें
Vicky's birthday wish for katrina 💕#HappyBirthdayKatrinaKaif #VickyKaushal pic.twitter.com/xgWAYGAMh6
— Vicky Kaushal Nation (@vickyknation) July 16, 2025