
'कमलेश तिवारी के बाद अगला नंबर तुम्हारा', यूपी के हिंदूवादी नेता को मिला धमकी भरा पत्र
क्या है खबर?
उत्तर प्रदेश में कमलेश तिवारी की हत्या का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ और एक और हिंदूवादी नेता को जान से मारने की धमकी मिली है।
उत्तर प्रदेश नवनिर्माण सेना के नेता अमित जानी को जान से मारने की धमकी मिली है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बुर्का पहने एक महिला रविवार शाम को नोएडा के सेक्टर 15A स्थित जानी के कॉरपोरेट हाउस पहुंची और वहां मौजूद गार्ड को धमकी भरा पत्र पकड़ाकर लौट गई।
जानिये पूरी खबर।
मामला
ऑटो में बैठकर आई थी महिला
जानकारीक के मुताबिक, रविवार को बुर्का पहने एक महिला ऑटो स उतरी और गेट पर पहुंचकर घंटी बजाई।
घंटी की आवाज सुनकर गार्ड ने गेट खोला। महिला ने गार्ड को पत्र देते हुए कहा कि इसे जानी को देना देना।
इतना कहकर महिला वापस ऑटो में बैठकर चली गई। यह पूरी घटना वहां लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई।
पत्र मिलने के बाद जानी ने पुलिस में शिकायत दी है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
पत्र
क्या लिखा है पत्र में?
अमित जानी को जान से मारने की धमकी वाले इस पत्र में लिखा है, 'कमलेश तिवारी के बाद अब अगला नंबर जानी का है। योगी की छाती पर चढ़कर कमलेश को मारा था, अब मोदी की छाती पर चढ़कर तुझे मारेंगे।'
सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने गार्ड समेत दूसरे लोगों के बयान दर्ज किए हैं। SSP ने कहा कि जानी की शिकायत केस दर्ज किया गया है। मामले की जांच की जा रही है।
कमलेश तिवारी हत्याकांड
शुक्रवार को हुई थी कमलेश तिवारी की हत्या
शुक्रवार को हिंदू समाज पार्टी के संस्थापक कमलेश तिवारी की लखनऊ में उनके कार्यालय में घुसकर हत्या कर दी गई थी।
कई दिनों से फर्जी नाम के जरिए तिवारी के संपर्क में रहे हमलावर शुक्रवार दोपहर तिवारी से मिलने पहुंचे। वहां उन्होंने तेजधार चाकू से तिवारी का गला रेत दिया। इलाज के दौरान तिवारी दम तोड़ दिया।
पुलिस ने इस मामले की साजिश रचने के आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन हत्यारे अभी भी पहुंच से दूर है।