मध्य प्रदेश: इंदौर के पेट्रोल पंपों पर 5 गुना बढ़ी 2,000 रुपये के नोटों की आमद
क्या है खबर?
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के 2,000 रुपये के नोटों को वापस लेने का ऐलान करने के बाद मध्य प्रदेश के इंदौर में पेट्रोल पंपों पर आने वाले 2,000 रुपये के नोटों की संख्या काफी बढ़ गई है।
इंदौर पेट्रोल पंप डीलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेंद्र वासु ने PTI एजेंसी को बताया, "पंप पर ईंधन भरवाने के बाद लोग भुगतान के लिए 2,000 रुपये के नोट दे रहे हैं। यह पहले के मुकाबले 5 गुना बढ़ गए हैं।"
चिंता
100 रुपये का ईंधन भरवाने पर दे रहे 2,000 रुपये का नोट
वासु ने बताया कि पंप पर कुछ ऐसे ग्राहक भी आ रहे हैं, जो अपने दोपहिया वाहन में 100 रुपये का पेट्रोल भरवाने के बाद 2,000 रुपये का नोट थमा रहे हैं। उन्होंने बताया कि आजकल लोग ऑनलाइन भुगतान भी कर रहे हैं, जिससे खुल्ले पैसों की समस्या नहीं होती।
वासु ने बताया कि 2,000 के नोट बदलने में कोई समस्या न होने से इसे आसानी से हर पेट्रोल पंप पर ले रहे हैं। इंदौर में 275 पेट्रोल पंप हैं।