न्यूयॉर्क-नई दिल्ली फ्लाइट में पुरुष सहयात्री पर पेशाब करने के आरोपी पर लगा प्रतिबंध
अमेरिका के न्यूयॉर्क से नई दिल्ली आ रही अमेरिकन एयरलाइंस की फ्लाइट में सवार एक यात्री द्वारा नशे की हालत में अपने पुरुष सहयात्री पर पेशाब करने का मामला सामने आया है। एयरलाइन की सूचना पर हिरासत में लिए गए आरोपी यात्री से दिल्ली पुलिस पूछताछ कर रही है। गौरतलब है कि इससे पहले एयर इंडिया की फ्लाइट में भी एक यात्री द्वारा नशे की हालत में पेशाब करने का मामला सामने आया था।
कब हुई यह घटना?
बतौर रिपोर्ट्स, यह घटना अमेरिकन एयरलाइंस की फ्लाइट संख्या AA292 में घटी है। फ्लाइट ने न्यूयॉर्क से शुक्रवार रात 9:16 बजे उड़ान भरी थी और करीब 14 घंटे की उड़ान के बाद शनिवार रात 10:12 बजे दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर उतरी।
अमेरिका की यूनिवर्सिटी का छात्र है आरोपी
एक अधिकारी ने बताया कि आरोपी अमेरिका की एक यूनिवर्सिटी का छात्र है और उसके माफी मांगने के बाद पीड़ित सहयात्री पुलिस को मामले की शिकायत करने का इच्छुक नहीं था क्योंकि इससे छात्र का करियर खतरे में पड़ सकता था। हालांकि, एयरलाइन के क्रू ने मामले को गंभीरता से लेते हुए इसकी सूचना पायलट को दी थी, जिसने तुरंत दिल्ली एयरपोर्ट के एयर ट्रैफिक कंट्रोलर (ATC) को सूचित कर दिया।
आरोपी फ्लाइट के दिल्ली उतरने पर हिरासत में लिया गया
समाचार एजेंसी PTI के मुताबिक, ATC द्वारा जानकारी मिलने पर एयरपोर्ट पर मौजूद केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) के जवानों ने एयरलाइन की सुरक्षा टीम की मदद से आरोपी यात्री को फ्लाइट के दिल्ली एयरपोर्ट पर उतरते ही अपनी हिरासत में ले लिया था। इसके बाद CISF ने आरोपी यात्री को दिल्ली पुलिस को सौंप दिया। वहीं, दिल्ली पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है और घटना से संबंधित सभी व्यक्तियों के बयान दर्ज कर रही है।
एयरलाइन ने आरोपी छात्र पर लगाया प्रतिबंध
अमेरिकन एयरलाइंस ने पेशाब करने के आरोपी छात्र पर उड़ान भरने से प्रतिबंध लगा दिया है। एयरलाइन ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि आरोपी छात्र भारी नशे में था और चालक दल के निर्देशों का पालन नहीं कर रहा था। एयरलाइन ने कहा कि वह चालक दल के सदस्यों के साथ बार-बार बहस कर रहा था और एक जगह बैठने के लिए तैयार नहीं था, जिससे विमान की सुरक्षा में खतरा उत्पन्न हो रहा था।
पी-गेट के कारण विवाद में आई थी एयर इंडिया
26 नवंबर को अमेरिका से भारत आ रही एयर इंडिया की न्यूयॉर्क-दिल्ली फ्लाइट में एक सहयात्री ने एक बुजुर्ग महिला पर शराब पीकर पेशाब कर दिया था। फ्लाइट कर्मचारियों द्वारा आरोपी शंकर मिश्रा पर कार्रवाई न किए जाने से नाराज बुजुर्ग महिला ने टाटा ग्रुप के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन को पत्र लिखकर मामले की शिकायत की थी। इसके बाद एयर इंडिया ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज करवाया था और उस पर चार महीने का प्रतिबंध लगा दिया गया था।
क्या कहते हैं नियम?
नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) के नियमों के अनुसार, यदि कोई यात्री फ्लाइट में अनुचित व्यवहार का दोषी पाया जाता है, तो उस पर कानून के तहत कार्रवाई की जा सकती है। वहीं अपराध के स्तर को देखते हुए यात्री को एक विशेष समय की अवधि के लिए उड़ान भरने से प्रतिबंधित भी किया जा सकता है। गौरतलब है कि हाल ही में हुई कुछ फ्लाइट में हुई घटनाओं के बाद DGCA ने काफी सख्ती दिखाई है।