संसद की सुरक्षा में सेंध: मास्टरमाइंड ललित को 7 दिन की पुलिस हिरासत में भेजा गया
पटियाला हाउस कोर्ट ने संसद की सुरक्षा में सेंध के आरोपी ललित झा को 7 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस ने कोर्ट से कहा कि ललित ने ही ये पूरी साजिश रचते हुए बाकी आरोपियों की भूमिका तय की थी, इसलिए उसे विभिन्न शहरों और जगहों पर ले जाने की जरूरत है। उसने ये भी कहा कि ललित का फोन भी ढूढ़ने की जरूरत है, ताकि साजिश का असली मकसद पता चल सके।
ललित ने गुरुवार को किया था आत्मसमर्पण, नष्ट किए सबूत
13 दिसंबर को वारदात को अंजाम देने के बाद ललित राजस्थान भाग गया था और वहां से आकर गुरुवार रात को उसने कर्तव्य पथ थाने में दिल्ली पुलिस के सामने आत्मसमर्पण किया। इंडिया टुडे के पुलिस सूत्रों के अनुसार, ललित के पास से कोई फोन नहीं मिला है। माना जा रहा है कि उसने राजस्थान में अपने और बाकी आरोपियों के सभी फोन नष्ट कर दिए। दिल्ली पुलिस ने उसे स्पेशल सेल के हवाले कर दिया है।
बिहार का रहने वाला है ललित, बनाया था प्रदर्शन का वीडियो
ललित मूल रूप से बिहार के दरभंगा का रहने वाला है, लेकिन पिछले कुछ समय से वो पश्चिम बंगाल के कोलकाता में शिक्षक के तौर पर काम कर रहा था। वो यहां एक गैर-सरकारी संस्था (NGO) से भी जुड़ा हुआ था और उसका महासचिव था। बताया जा रहा है कि वो स्वतंत्रता सेनानी भगत सिंह का फॉलोवर है। वारदात के दिन उसने संसद के बाहर हंगामा करने वाले अन्य 2 प्रदर्शनकारियों का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाला था।
क्या है पूरा मामला?
बुधवार को शून्य काल के दौरान 2 युवक अचानक से दर्शक दीर्घा से लोकसभा में कूद गए थे और बेंचों पर कूदते हुए गैस कनस्तर से पीले रंग की गैस उड़ा दी। ये भाजपा सांसद प्रताप सिम्हा के नाम पर जारी विजिटर पास के जरिए लोकसभा की दर्शक दीर्घा में पहुंचे थे। संसद के बाहर भी एक महिला और युवक पीले रंग का धुआं उड़ाते हुए गिरफ्तार किए गए। इन सभी पर UAPA लगाया गया है।
साजिश में कौन-कौन शामिल?
जांच के अनुसार, इस पूरी साजिश में ललित के अलावा सागर शर्मा, मनोरंजन डी, नीलम देवी, अमोल शिंदे और विशाल शर्मा नामक 5 आरोपी और शामिल थे। सागर और मनोरंजन ने लोकसभा में घुसकर पीले रंग का धुआं छोड़ा था, वहीं नीलम और अमोल ने संसद के बाहर यही कार्य किया था। ये सभी आरोपी वारदात से पहले विशाल के गुरुग्राम स्थित घर पर रुके थे। सागर, मनोरंजन, नीलम और अमोल भी 7 दिन की पुलिस हिरासत में हैं।