LOADING...
पहलगाम हमला: भारत ने पाकिस्तान के साथ सिंधु जल समझौता रोका, अटारी सीमा भी बंद
CCS की बैठक में कई अहम फैसले लिए गए हैं

पहलगाम हमला: भारत ने पाकिस्तान के साथ सिंधु जल समझौता रोका, अटारी सीमा भी बंद

लेखन आबिद खान
Apr 23, 2025
09:33 pm

क्या है खबर?

पहलगाम हमले को लेकर भारत ने पाकिस्तान पर बड़ी कार्रवाई की है। भारत ने पाकिस्तान के साथ सिंधु जल नदी समझौते को रद्द कर दिया है। इसी के साथ पाकिस्तानी नागरिकों को 48 घंटे के भीतर देश छोड़ने को कहा गया है। भारत ने पाकिस्तानी नागरिकों को नए वीजा जारी करने पर भी रोक लगा दी है। भारत ने अटारी सीमा को भी बंद करने का आदेश जारी दिया है।

दूतावास

भारत में पाकिस्तानी दूतावास होगा बंद

विदेश सचिव ने कहा कि पाकिस्तान में भारतीय दूतावास और भारत में पाकिस्तानी दूतावास को बंद करने का फैसला किया गया है। इसके अलावा भारत में मौजूद पाकिस्तानी नागरिकों को 48 घंटे में देश छोड़ने का निर्देश दिया गया है। पाकिस्तानी नागरिकों को वीजा जारी करने पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी गई है। भारत में पाकिस्तानी दूतावास में काम कर रहे राजनयिकों को 7 दिन में देश छोड़ने को कहा गया है।

सलाहकार

ये फैसले भी लिए गए

भारत में पाकिस्तान के सभी सैन्य सलाहकारों को एक हफ्ते में भारत छोड़ने को कहा गया है। भारत भी पाकिस्तान से अपने सलाहकारों को वापस बुलाएगा। उच्चायोगों की कुल संख्या घटाकर 30 करने का फैसला लिया गया है। पाकिस्तान उच्चायोग से 5 सपोर्ट स्टाफ हटाए गए हैं। पाकिस्तान में भारतीय उच्चायोग के कर्मचारी वापस बुलाए जाएंगे। अगले फैसले तक किसी भी पाकिस्तानी नागरिक को भारतीय वीजा जारी नहीं किया जाएगा।

बैठक

ढाई घंटे चली थी उच्च स्तरीय बैठक

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए हमले को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री आवास पर सुरक्षा संबंधी कैबिनेट समिति (CCS) की अहम बैठक हुई थी। करीब ढाई घंटे चली इस बैठक में गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, विदेश मंत्री एस जयशंकर, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजित डोभाल और रक्षा सचिव समेत आला अधिकारियों ने हिस्सा लिया था। इस बैठक में ही पाकिस्तान से जुड़े ये फैसले लिए गए हैं।

सर्वदलीय बैठक

सरकार ने बुलाई सर्वदलीय बैठक

केंद्र सरकार ने 24 अप्रैल को सर्वदलीय बैठक भी बुलाई है। यह बैठक रक्षा मंत्रा राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में पार्लियामेंट एनेक्सी में होगी। इससे पहले कयास लगाए जा रहे थे कि सरकार सभी पार्टियों को विश्वास में लेने के लिए सर्वदलीय बैठक बुला सकती है। विदेश मंत्रालय ने कहा कि हमले में सीमा पार का हाथ है और भारत की सभी सेनाओं और सुरक्षा एजेंसियों को हाई अलर्ट पर रखा गया है।

बयान

बैठक को लेकर विदेश मंत्रालय ने क्या बताया?

विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने कहा, "आज प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में CCS की बैठक हुई। CCS को पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई, जिसमें 25 भारतीय और एक नेपाली नागरिक मारे गए थे और कई अन्य घायल हुए थे। CCS ने हमले की कड़े शब्दों में निंदा की और पीड़ितों के परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की आशा व्यक्त की।"