Page Loader
टमाटर के बाद अब प्याज ने निकाले लोगों के आंसू, कतार में खड़े हुए लोग
प्याज की कीमतों में उछाल से कतार में खड़े हुए लोग (तस्वीर: अनस्प्लैश)

टमाटर के बाद अब प्याज ने निकाले लोगों के आंसू, कतार में खड़े हुए लोग

लेखन गजेंद्र
Nov 01, 2023
06:38 pm

क्या है खबर?

टमाटर की बढ़ी कीमतों से लोगों को राहत मिली थी कि अब प्याज ने लोगों के आंसू निकालना शुरू कर दिए हैं। खुदरा बाजार में प्याज 75 से 80 रुपये प्रति किलोग्राम पहुंच गई है। इसके 100 रुपये तक पहुंचने की संभावना है। कीमतों पर लगाम लगाने के लिए केंद्र सरकार की ओर से मध्य प्रदेश, हरियाणा और राजस्थान से प्याज का स्टॉक मंगाया गया है। बताया जा रहा है दिसंबर में नया प्याज आने पर कीमतें घट सकती हैं।

महंगाई

सरकारी वाहनों से बेची जा रही सस्ती प्याज

टमाटर की कीमतों पर अंकुश लगाने के लिए सरकार ने विभिन्न शहरों में सरकारी वाहनों से सस्ते टमाटर की बिक्री कराई थी। ठीक उसी तरह प्याज की बिक्री भी सरकारी वाहनों से हो रही है। भारतीय राष्ट्रीय सहकारी उपभोक्ता महासंघ (NCCF) दिल्ली समेत नोएडा, गाजियाबाद और ग्रेटर नोएडा में 25 रुपये प्रति किलो की दर से प्याज बेच रहा है। एक व्यक्ति अधिकतम 5 किलोग्राम प्याज खरीद सकता है। प्याज खरीदने के लिए लोगों की लंबी कतार लग रही है।

ट्विटर पोस्ट

प्याज के लिए कतार में खड़े लोग