बालासोर ट्रेन हादसा: लापरवाही के आरोप में FIR दर्ज, दुर्घटनास्थल पर कल पहुंचेगी CBI टीम
ओडिशा के बालासोर में शुक्रवार को हुए भीषण ट्रेन हादसे में FIR दर्ज कर ली गई है। ओडिशा पुलिस के एक सब-इंस्पेक्टर द्वारा दर्ज करवाई गई FIR में लापरवाही के कारण मौत और जीवन को खतरे में डालने के आरोपों के तहत अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। FIR में कहा गया है कि हादसे के पीछे अभी तक किसी रेलवे कर्मचारी की संलिप्तता का पता नहीं चला है और यह जांच का विषय है।
CBI रेलवे पुलिस से अपने हाथ में लेगी मामले की जांच
NDTV के मुताबिक, केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) की एक टीम मंगलवार को दुर्घटनास्थल पर पहुंचेगी और रेलवे पुलिस से मामले को अपने हाथ में लेगी। CBI अपनी जांच पूरी करने के लिए रेलवे सुरक्षा आयुक्त की मदद भी लेगी। गौरतलब है कि रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने रविवार को कहा था कि अब तक सामने आए तथ्यों के आधार पर रेलवे बोर्ड ने हादसे की जांच के लिए CBI जांच की सिफारिश की है।
अब तक 170 शवों की हुई पहचान- ओडिशा सरकार
ओडिशा सरकार के मुख्य सचिव प्रदीप जेना ने सोमवार को बताया कि बालासोर और भुवनेश्वर में अब तक 170 शवों की पहचान हो गई है। उन्होंने कहा, "ओडिशा सरकार अपने खर्चे पर मृतकों के शवों को उनके घर तक भिजवाएगी। इसके अलावा हम जल्द से जल्द मृतकों के परिवार के सदस्यों को मृत्यु प्रमाण पत्र भेजेंगे।" उन्होंने रविवार को बताया था कि ट्रेन हादसे में कम से कम 275 लोगों की मौत हुई है।
रेलवे सुरक्षा आयुक्त ने किया हादसे की जगह का दौरा
रेलवे सुरक्षा आयुक्त शैलेश कुमार पाठक ने सोमवार को दुर्घटनास्थल का दौरा किया और स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने बहानगा बाजार स्टेशन के सिग्नल रूम और कंट्रोल रूम का दौरा किया और वहां मौजूद अधिकारियों से बातचीत की। पाठक ने कहा, "दक्षिण पूर्वी सर्कल के सुरक्षा आयुक्त ने अपनी जांच शुरू कर दी है। वह अपनी स्वतंत्र जांच कर रहे हैं। एक बार रिपोर्ट प्राप्त हो जाने के बाद आपको हादसे के कारण के बारे में बताया जाएगा।"
कैसे हुआ था यह भीषण ट्रेन हादसा?
2 मई की शाम हावड़ा से आ रही कोरोमंडल एक्सप्रेस बहानगा बाजार स्टेशन से करीब 300 मीटर पहले पटरी से उतर गई थी। इसका इंजन दूसरे ट्रैक पर खड़ी मालगाड़ी पर चढ़ गया और पीछे की कुछ बोगियां विपरीत दिशा के ट्रैक पर चली गईं। इस ट्रैक पर हावड़ा-बेंगलुरू एक्सप्रेस आ रही थी, जिसके पिछले डिब्बे कोरोमंडल एक्सप्रेस के डिब्बों से टकरा गए। इस भीषण दुर्घटना में 275 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 1,100 लोग घायल हुए हैं।