Page Loader
गुजरात: बस और कार की टक्कर में 9 लोगों की मौत, 28 अन्य घायल
गुजरात में बस और कार की भिड़ंत में नौ लोगों की मौत

गुजरात: बस और कार की टक्कर में 9 लोगों की मौत, 28 अन्य घायल

Dec 31, 2022
10:53 am

क्या है खबर?

गुजरात के नवसारी जिले में शनिवार सुबह एक भीषण सड़क दुर्घटना हो गई। एक निजी बस और कार के बीच हुई जोरदार टक्कर में नौ लोगों की मौत हो गई और 28 अन्य घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुुुुुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है। बतौर रिपोर्ट्स, बस चालक को अचानक हार्ट अटैक आ गया था, जिसके कारण उसने बस से अपना नियंत्रण खो दिया और वह सीधी कार से जा टकराई।

हादसा

सूरत से वलसाड जा रही थी बस

नवसारी के पुलिस अधीक्षक (SP) ऋषिकेश उपाध्याय ने बताया कि हादसा राष्ट्रीय राजमार्ग 48 पर वेसमा गांव के पास हुआ है। बस सूरत से वलसाड की तरफ जा रही थी, जबकि कार वलसाड की ओर से आ रही थी। उन्होंने बताया कि कार सवार सभी लोग गुजरात के अंकलेश्वर के रहने वाले थे और वलसाड से अपने घर लौट रहे थे। बस में सवार अधिकतर लोग वलसाड के निवासी थे।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखें सड़क हादसे की तस्वीरें

बचाव

वाहनों को काटकर निकाले शव

हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों के साथ मिलकर बस और कार में फंसे लोगों को बाहर निकालने के लिए अभियान चलाया। पुलिस ने बताया कि हादसा इतना भीषण था कि शवों को निकालने के लिए दोनों वाहनों को गैस कटर से काटना पड़ा। घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, वहीं मृतकों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।

कार्यक्रम

प्रमुख स्वामी महाराज शताब्दी महोत्सव से लौट रही थी बस

NDTV के मुताबिक, बस के यात्री प्रमुख स्वामी महाराज शताब्दी महोत्सव समारोह में शामिल होकर लौट रहे थे। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 14 दिसंबर को अहमदाबाद में BAPS स्वामीनारायण संस्था द्वारा आयोजित प्रमुख स्वामी महाराज शताब्दी महोत्सव के उद्घाटन समारोह को संबोधित किया था। बता दें कि कार्यक्रमों की शुरुआत 15 दिसंबर को हुई थी और यह 15 जनवरी को समाप्त होंगे। इनमें राज्यभर से लोगों की भीड़ उमड़ रही है।

शोक

अमित शाह ने हादसे पर दुख जताया

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने नवसारी में हुए इस सड़क हादसे पर दुख जताया है। उन्होंने ट्वीट किया, 'गुजरात के नवसारी में हुुआ सड़क हादसा दिल दहला देने वाला है। इस घटना में जिन लोगों ने अपने परिवारों को खोया है, उनके प्रति मेरी संवेदनाएं हैं। भगवान उन्हें यह दुख सहने की शक्ति प्रदान करें। स्थानीय प्रशासन घायलों को तत्काल उपचार मुहैया करवा रहा है, मैं उनके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।'