
अमरावती में केमिस्ट की हत्या की NIA करेगी जांच, आदेश जारी
क्या है खबर?
अमरावती में केमिस्ट उमेश प्रह्लादराव कोल्हे की हत्या की जांच अब राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) करेगी।
गृह मंत्रालय ने शनिवार को बताया कि इस मामले की जांच NIA को सौंप दी गई है। NIA हत्या के पीछे की साजिश, इसमें शामिल संगठनों और अंतरराष्ट्रीय लिंक्स की विस्तार से जांच करेगी।
बता दें कि कोल्हे की हत्या 21 जून को हुई थी और उसके ठीक एक हफ्ते उदयपुर में टेलर कन्हैयालाल तेली की गला काटकर हत्या की गई थी।
हत्या
हमलावरों ने किए थे गर्दन पर चाकू से वार
कोल्हे की हत्या की जांच में जुटे अधिकारियों को मानना है कि नुपुर शर्मा के समर्थन में की गई पोस्ट के कारण यह हत्या की गई थी। कोल्हे की गर्दन पर भी चाकू से वार किए गए थे।
उनकी हत्या 21 जून को रात करीब 10 बजे हुई थी, जब वो मेडिकल स्टोर बंद कर घर जा रहे थे। पुलिस ने उनके बेटे की शिकायत के आधार पर कार्रवाई करते हुए छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
जानकारी
कोल्हे ने शेयर की थी नुपुर शर्मा के समर्थन में पोस्ट
इंडियन एक्सप्रेस को सूत्रों ने बताया, "जांच के दौरान हमें पता चला कि कोल्हे ने व्हाट्सऐप पर नुपुर शर्मा के समर्थन में पोस्ट शेयर की थी। गलती से एक पोस्ट उस ग्रुप में भी शेयर हो गई, जिसमें मुस्लिम मेंबर थे, जो उनके ग्राहक थे। गिरफ्तार हुए एक आरोपी ने बताया कि यह पैगंबर मोहम्मद का अपमान था और कोल्हे को मरना ही था।"
कोल्हे के बेटे ने कहा है कि लूट के इरादे से उनकी हत्या नहीं हुई है।
ट्विटर पोस्ट
पुलिस का इस मामले में क्या कहना है?
#WATCH Umesh Kolhe murder case | A total of six accused have been arrested so far from Amravati. During the investigation, we found that Umesh Kolhe had posted on social media in support of Nupur Sharma and this incident took place because of that post: Vikram Sali, DCP Amravati pic.twitter.com/0XRnfWjWXS
— ANI (@ANI) July 2, 2022
जांच
उदयपुर जैसी घटना मान रही जांच एजेंसियां
शुक्रवार को सूत्रों के हवाले से सामने आई रिपोर्ट्स में बताया गया था कि उदयपुर हत्याकांड की जांच में जुटी राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) अमरावती और जनवरी में गुजरात में हुई एक और हत्या को जोड़कर देखेगी।
25 जनवरी को गुजरात के धांडुका इलाके में एक दुकानदार की गोली मारकर हत्या की गई थी। मृतक ने पैगंबर मोहम्मद को लेकर पोस्ट की थी।
सूत्रों का कहना है कि ये घटनाएं एक जैसी हैं और इनका संबंध खंगाला जा रहा है।
जानकारी
क्या था उदयपुर हत्याकांड?
उदयुपर में बीते मंगलवार को मोहम्मद रियाज अंसारी और गौस मोहम्मद नामक दो हमलावरों ने कन्हैयालाल तेली नामक टेलर की गर्दन काटकर हत्या कर दी गई थी।
हमलावर कपड़े सिलवाने के बहाने उसकी दुकान पर आए थे और यहीं वारदात को अंजाम दिया। उन्होंने दिल दहला देने वाली इस घटना का वीडियो भी बनाया।
दोनों हमलावर पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ टिप्पणी करने वाली पूर्व भाजपा नेता नुपुर शर्मा का समर्थन करने के कारण टेलर से नाराज थे।