
यौन शोषण के बाद अवैध खनन मामले में फंसे बृजभूषण, NGT ने दिया जांच का आदेश
क्या है खबर?
महिला पहलवानों से यौन उत्पीड़न के आरोपों का सामना कर रहे भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह की मुश्किलें और बढ़ सकती हैं। उनके खिलाफ अब राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण (NGT) ने अवैध रेत खनन और परिवहन समेत कई मामलों में जांच का आदेश दिया है।
NGT ने इस मामले में एक संयुक्त समिति बनाई है, जिसे 7 नवंबर तक मामले की जांच पूरी कर रिपोर्ट दाखिल करने को कहा गया है।
मामला
क्या है मामला?
बृजभूषण के खिलाफ राजा राम सिंह नाम के व्यक्ति ने शिकायत दर्ज कराई थी। इसमें कहा गया था कि बृजभूषण की कंपनी गोंडा के 3 गांवों में रेत का अवैध खनन और अवैध परिवहन कर रही है। इससे सड़कों, पुलों के साथ ही पर्यावरण को भी नुकसान हो रहा है।
इसके बाद NGT ने अवैध खनन और ट्रकों के इस्तेमाल पर रोक लगा दी थी। इसी मामले में NGT ने अब समिति बनाकर जांच का आदेश दिया है।
आदेश
NGT ने आदेश में क्या-क्या कहा?
NGT ने पर्यावरण मंत्रालय, केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB), राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन, उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड और गोंडा के जिलाधिकारी की एक संयुक्त समिति बनाई है। ये समिति एक हफ्ते के भीतर अवैध खनन वाली जगह का दौरा करेगी और 7 नवंबर तक रिपोर्ट NGT को सौंपेगी।
इस समिति का मुख्य काम अवैध खनन और परिवहन की वजह से पर्यावरण को हो रहे नुकसान का आंकलन करना होगा।
जमानत
यौन शोषण मामले में जमानत पर हैं बृजभूषण
बृजभूषण पर महिला पहलवानों ने यौन शोषण के आरोप लगाए हैं। इस मामले में 20 जुलाई को दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने कई शर्ताें के साथ उन्हें 25,000 रुपये के मुचलके पर जमानत दी है।
हालांकि, एक नाबालिग पहलवान की शिकायत के आधार पर दर्ज की गई FIR में उन्हें जरूर राहत मिली है। दिल्ली पुलिस ने इस मामले में क्लोजर रिपोर्ट दायर की है, जिसका नाबालिग पहलवान ने विरोध नहीं किया है।
बृजभूषण
कौन हैं बृजभूषण सिंह?
8 जनवरी, 1957 को जन्मे बृजभूषण शरण सिंह उत्तर प्रदेश की कैसरगंज लोकसभा सीट से भाजपा के सांसद हैं। 1991 में पहली बार लोकसभा पहुंचने वाले बृजभूषण अब तक 6 बार सांसद रह चुके हैं। 2019 में वे भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के तीसरी बार अध्यक्ष चुने गए थे।
बृजभूषण पर हत्या, आगजनी और तोड़फोड़ करने आदि के मामले दर्ज हैं। उन्होंने झारखंड में कुश्ती प्रतियोगिता में एक पहलवान को मंच पर ही थप्पड़ मार दिया था।