मोनू मानेसर से पूछताछ में खुलासा- गोरक्षकों में शेयर हुए थे नासिर-जुनैद की गाड़ी के नंबर
कथित गोरक्षक मोनू मानेसर को हरियाणा के गुरुग्राम से गिरफ्तार किया गया था, जिसके बाद उसे राजस्थान पुलिस को सौंप दिया गया है। राजस्थान पुलिस मोनू से नासिर-जुनैद हत्याकांड में पूछताछ कर रही है, जिसमें कई खुलासे हुए हैं। पुलिस को पता चला है कि नासिर और जुनैद हत्याकांड से एक हफ्ते पहले उनकी गाड़ी और मोबाइल नंबर गोरक्षकों के समूह में प्रसारित किए गए थे। मोनू ने पुलिस को पूछताछ में ये बात बताई है।
मोनू ने क्या खुलासा किया?
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, नासिर और जुनैद की हत्या से करीब एक हफ्ते पहले दोनों की गाड़ी का नंबर और मोबाइल नंबर गोरक्षकों के समूह में साझा किया गया था। इसके बाद दोनों को मारने की योजना बनाई गई। रिपोर्ट में कहा गया है कि आरोपियों को पीड़ितों के रास्ते के बारे में पहले से जानकारी थी, इसलिए वे 2 गुट में बंट गए थे और राजस्थान और हरियाणा की सीमा पर नाकेबंदी की थी।
पीड़ितों की हत्या नहीं करना चाहते थे आरोपी
पूछताछ में खुलासा हुआ है कि आरोपी नासिर-जुनैद की हत्या नहीं करना चाहते थे। एक अधिकारी ने कहा, "उनकी योजना नासिर-जुनैद को मारने की नहीं थी, बल्कि वे उन्हें पकड़ना चाहते थे। वे चाहते थे कि पहले दोनों को गायों के साथ पकड़ लिया जाए, लेकिन जब गायें नहीं मिलीं, तो आरोपी पीड़ितों को पीटने लगे। पिटाई से दोनों को गंभीर चोट आई। इसके बाद आरोपियों ने दोनों को पुलिस को सौंपना चाहा, लेकिन पुलिस ने मना कर दिया।"
बैंकॉक में फरारी काट रहा था मोनू
पूछताछ के दौरान मोनू ने बताया कि जुनैद-नासिर हत्याकांड में जब उसका नाम आया तो वो बैंकॉक भाग गया था, वहां रहकर फरारी काट रहा था। एक अधिकारी ने कहा, "मोनू के पास समर्थकों का एक अच्छा नेटवर्क है। उसने उत्तराखंड, हरियाणा और मथुरा में समय बिताया और 2-3 महीने पहले एक सप्ताह के लिए थाईलैंड भी गया था।" हालांकि, मोनू का कहना है कि वो पुलिस से नहीं भाग रहा था, बल्कि तीर्थयात्रा पर गया था।
मोनू पर क्या है आरोप?
नासिर-जुनैद हत्याकांड में मोनू को हत्या, अपहरण, सबूत मिटाने और कई अन्य धाराओं में आरोपी बनाया गया है। इसमें मोनू के साथ 8 अन्य भी आरोपी हैं। इसके अलावा हरियाणा के नूंह में हुई सांप्रदायिक हिंसा मामले में भी मोनू आरोपी हैं। हिंसा से पहले मोनू ने ब्रजमंडल जलाभिषेक यात्रा का जिक्र करते हुए एक वीडियो अपलोड किया था, जिसमें कहा था कि वह खुद भी यात्रा में शामिल होगा।
न्यूजबाइट्स प्लस
15 फरवरी, 2023 को राजस्थान में भरतपुर के गांव घाटमिका के नासिर और जुनैद की बोलेरो में जलाकर हत्या कर दी गई थी। अगले दिन दोनों के कंकाल पुलिस ने बरामद किए थे। परिवार ने पुलिस शिकायत में कहा था कि अपहरण के बाद दोनों की हत्या कर दी गई और इसका शक मोनू समेत कई लोगों पर जताया था। इस मामले में पुलिस ने 8 लोगों को आरोपी बनाया था, जिसमें से 5 अभी भी फरार चल रहे हैं।