भिवानी: बोलेरो में जले हुए नर कंकाल मिलने के मामले में आया बजरंग दल का नाम
हरियाणा के भिवानी में एक जली हुई बोलेरो गाड़ी से दो कंकाल बरामद होने के बाद से हड़कंप मचा हुआ है। पुलिस ने दोनों मृतकों की शिनाख्त नासिर और जुनैद के तौर पर की है, जो राजस्थान के भरतपुर के रहने वाले हैं। इस मामले में मृतकों के परिजनों ने बजरंग दल से जुड़े गौ रक्षकों पर अपहरण और हत्या के गंभीर आरोप लगाए हैं। पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है और जांच जारी है।
अपहरण के बाद दोनों की हत्या
मामला भिवानी के बारवास गांव का है, जहां एक जली हुई बोलेरो में दो कंकाल मिले थे। पुलिस जांच में पता चला कि भरतपुर के रहने वाले खालिद नाम के शख्स ने गोपालगढ़ थाने में दो लोगों के अगवा होने की शिकायत दर्ज कराई थी। इस शिकायत में कहा गया कि उसके चचेरे भाई जुनैद और नासिर बोलेरो लेकर किसी काम से हरियाणा गए थे। इसी दौरान कुछ लोगों ने उनका अपहरण किया और फिर उनको जिंदा जला दिया।
वारदात में कौन-कौन था शामिल?
राजस्थान पुलिस के मुताबिक, परिजनों की शिकायत के बाद बजरंग दल गुरुग्राम के जिला संयोजक मोनू मानेसर, अनिल, श्रीकांत, रिंकू सैनी और लोकेश सिंगला के खिलाफ धारा 365, 366, 367 और 302 के तहत FIR दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस ने बताया कि मृतक जुनैद और नासिर घाटमिका थाना पहाड़ी भरतपुर के रहने वाले थे। इस वारदात को बुधवार सुबह 5:00 बजे के करीब अंजाम दिया गया।
पुलिस और फॉरेंसिक टीम मिलकर कर रही हैं जांच
हरियाणा के भिवानी में जली हुई बोलेरो से दो कंकाल मिलने के बाद पुलिस और फॉरेंसिक टीम मामले की जांच कर रही हैं। इसके साथ ही शवों की पुख्ता शिनाख्त के लिए उनका DNA सैंपल जांच के लिए भेजा गया है। पुलिस ने मुताबिक, मारे गए दोनों लड़कों को भरतपुर से अपहरण करके भिवानी लाया गया था। इसके बाद आरोपियों ने बारवास की ढाणी में उन्हें बोलरो में ही जिंदा जला दिया।
गौ तस्करी के जुड़ा हो सकता है मामला
पुलिस जांच में पता चला है कि मृतक जुनैद के खिलाफ गौ तस्करी के पांच मामले दर्ज थे, लेकिन नासिर के खिलाफ ऐसा कोई रिकॉर्ड नहीं मिला है। हालांकि, पुलिस शिकायत में गौ तस्करी का कहीं जिक्र नहीं किया है और आरोपियों की पकड़े जाने के बाद ही इस हत्या के पीछे के असल कारणों का पता चल पाएगा। फिलहाल मामले में पुलिस जांच जारी है और इसके गौ तस्करी से जुड़े होने की आशंका है।
बजरंग दल संयोजक पर पहले भी लगे हैं गंभीर आरोप
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बजरंग दल के जिला संयोजक मोनू मानेसर पर पहले भी कई गंभीर आरोप लगे हैं। बीते 6 फरवरी को मोनू देर रात पटौदी में दो समुदायों के बीच हुए विवाद में सरेआम अवैध हथियार से फायरिंग करते हुए कैमरे में कैद हुआ था। इस दौरान फायरिंग में 12वीं कक्षा का छात्र मोइन गंभीर रूप से घायल हो गया था। इस वारदात के बाद से वो फरार चल रहा था।
असदुद्दीन ओवैसी ने कार्रवाई की मांग
इस मामले में ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल मुस्लिमीन (AIMIM) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने ट्वीट करते हुए कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने लिखा, 'दो दिन पहले जुनैद और नासिर को अगवा कर लिया गया था। आज उनकी जली हुई लाशें मिलीं हैं। पुलिस ने वक्त पर कार्रवाई नहीं की और अभी तक मुजरिमों को गिरफ्तार नहीं किया। मुजरिम जाने-माने गौ रक्षक हैं। जुनैद, नासिर के परिवारों के साथ इंसाफ होना चाहिए।'