सरस्वती हत्याकांड: आरोपी ने खीचीं थी शव की तस्वीरें, बदबू मिटाने के लिए इस्तेमाल किया तेल
क्या है खबर?
मुंबई के सरस्वती वैद्य हत्याकांड में कई नए खुलासे हुए हैं।
पुलिस ने बताया कि आरोपी मनोज साने ने अपनी लिव-इन पार्टनर सरस्वती की हत्या करने के बाद उसके शव के टुकड़ों की तस्वीरें खींचीं थीं, वहीं बदबू दूर करने के लिए साने ने एक दुकान से नीलगिरि तेल की 5 शीशियां खरीदी थीं।
साने को 8 जून को गिरफ्तार किया गया था और कोर्ट उसे 16 जून तक पुलिस हिरासत में भेज चुकी है।
खुलासा
क्या है पूरा मामला?
मुंबई के मीरा रोड स्थित अपार्टमेंट में रहने वाले 56 वर्षीय मनोज साने ने इस महीने की शुरुआत में अपनी लिव-इन पार्टनर सरस्वती की हत्या कर दी थी।
इसके बाद उसने शव के आरी से कई टुकड़े किए और इन टुकड़ों को बर्तनों और बाल्टियों में रखा हुआ था।
आरोपी शव के टुकड़ों को प्रेशर कुकर में उबालकर उन्हें ठिकाने लगाने के लिए काले प्लास्टिक बैग में भर देता था। टुकड़ों को कुत्तों को खिलाए जाने की भी आशंका है।
मामला
साने ने शव ठिकाने लगाने के तरीके के लिए किया था गूगल सर्च
हिंदुस्तान टाइम्स के मुताबिक, साने ने सरस्वती के शव को ठिकाने लगाने का तरीका जानने के लिए गूगल पर कई बार सर्च किया था। साने ने शव से आने वाली बदबू को दूर करने के लिए जानकारी जुटाने के लिए भी गूगल पर सर्च किया था।
पुलिस के मुताबिक, साने पूछताछ के दौरान बार-बार अपना बयान बदल रहा है। पुलिस ने सच्चाई का पता लगाने के लिए उसके कई बयानों का क्रॉस वेरिफिकेशन किया है।
जांच
कहां तक पहुंची पुलिस की जांच?
पुलिस उस मंदिर का पता लगाने की कोशिश कर रही है, जहां कथित तौर पर साने और सरस्वती की शादी हुई थी। इसके साथ ही पुलिस शादी करवाने वाले मंदिर के पुजारी और अन्य गवाहों की तलाश भी कर रही है।
गौरतलब है कि दोनों ने अपनी आयु के बीच फासले की वजह से अपनी शादी को अपने परिवार और परिचितों से छुपाया था, इसलिए दोनों लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहे थे।
जानकारी
पुलिस सरस्वती के DNA सैंपल की करवाएगी जांच
पुलिस सरस्वती और उसके करीबी रिश्तेदारों के DNA सैंपल फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (FSL) भेजेगी। बता दें कि पुलिस ने मीरा रोड स्थित फ्लैट से शव के कई कटे हुए टुकड़े बरामद किए थे, जिन्हें जांच के लिए जेजे अस्पताल भेजा गया था।
बयान
सरस्वती की बहनों ने की कड़ी सजा की मांग
मुंबई पुलिस ने मृतका सरस्वती की 4 बहनों में से 3 के बयान दर्ज किए हैं। ANI के मुताबिक, तीनों ने पुलिस से आरोपी के खिलाफ मजबूत केस बनाने के साथ-साथ कड़ी सजा की मांग की है।
सरस्वती की एक बहन ने पुलिस को भावुक होते हुए बताया कि उसे लंबे बाल काफी पसंद थे, इसलिए आरोपी ने सरस्वती के बालों को काटकर उन्हें किचन के प्लेटफॉर्म पर फैला दिया था।