
मुंबई: लिव-इन पार्टनर की हत्या करके शव के टुकड़े करने के मामले में क्या-क्या पता चला?
क्या है खबर?
मुंबई में 56 वर्षीय व्यक्ति के अपनी लिव-इन पार्टनर की हत्या करने और उसके शव को छोटे-छोटे टुकड़ों में काटकर हत्याकांड को छुपाने का प्रयास करने का मामला सामने आया है।
गुरुवार को सामने आई इस वारदात ने दिल्ली के श्रद्धा हत्याकांड की यादें ताजा कर दी हैं।
आरोपी ने शव के टुकड़ों को ठिकाने लगाने के लिए प्रेशर कुकर में उबाला और उन्हें कुत्तों को खिलाया।
आइए जानते हैं कि अब तक इस मामले में क्या-क्या जानकारी आई है।
आरोप
कौन है आरोपी?
आरोपी का नाम मनोज साने है और वह 32 वर्षीय सरस्वती वैद्य के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में था। दोनों पिछले 3 साल से मीरा रोड स्थित गीता आकाशदीप बिल्डिंग के एक फ्लैट में रह रहे थे।
आरोपी साने का बोरीवली में अपना घर है, लेकिन वह परिवार के साथ नहीं रहता था। उसने शादी नहीं की थी और बोरीवली में ही वो एक राशन की दुकान में काम करता था, जबकि मृतका सरस्वती अनाथ थी।
शव
बर्तन और बाल्टियों में रखे थे शव के टुकड़े
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आरोपी साने ने अपनी पार्टनर सरस्वती की हत्या के बाद उसके शव के आरी से कई टुकड़े किए। इन टुकड़ों को उसने बर्तनों और बाल्टियों में रखा हुआ था।
मुंबई पुलिस को जांच में पता चला कि आरोपी शव के टुकड़ों को प्रेशर कुकर में उबालकर उन्हें ठिकाने लगाने के लिए काले प्लास्टिक के बैग में भर देता था। मौके से पुलिस को महिला का एक कटा हुआ पैर और 13 अन्य टुकड़े मिले हैं।
कुत्तों
शव के टुकड़ों को कुत्तों को खिलाने का शक
पुलिस पूछताछ में आरोपी साने के पड़ोसियों ने बताया कि उन्होंने पिछले 2-3 दिनों से साने को कुत्तों को कुछ खिलाते हुए देखा था, जबकि इससे पहले उसे कभी भी कुत्तों के साथ नहीं देखा गया था।
पुलिस पड़ोसियों के बयान से अंदाजा लग रहा है कि आरोपी ने शव के कुछ टुकड़े कुत्तों को खिलाए होंगे। पुलिस ने आशंका जताई है कि आरोपी ने इस हत्याकांड को 3 से 4 दिन पहले अंजाम दिया था।
मामला
कैसे हुआ हत्याकांड का खुलासा?
बुधवार शाम को नयानगर थाने में फोन करके गीता आकाश बिल्डिंग में रहने वाले सोमेश श्रीवास्तव ने साने के फ्लैट से बदबू आने की शिकायत की थी। वह पहले साने से बदबू का कारण पूछने गए थे, लेकिन वह कारण बताए बिना काम पर चला गया।
इसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचित किया। जब पुलिस ने फ्लैट का ताला तोड़ा, तब इस खौफनाक वारदात का खुलासा हुआ। आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
हिरासत
आरोपी को 16 जून तक पुलिस हिरासत में भेजा गया
मुंबई पुलिस उपायुक्त जयंत बाजबले ने बताया कि हत्या को अंजाम देने के बाद आरोपी ने सबूतों को मिटाने की कोशिश की थी और उसे गिरफ्तार कर आज मीरा-भायंदर कोर्ट में पेश किया था। कोर्ट ने आरोपी को 16 जून तक पुलिस हिरासत में भेजा है और उससे पूछताछ की जा रही है।
उन्होंने बताया कि मौके से बरामद हुए महिला के शव के टुकड़ों को जांच के लिए जेजे अस्पताल भेजा गया है।