मुंबई में श्रद्धा हत्याकांड जैसी वारदात; लिव-इन पार्टनर की हत्या, प्रेशर कुकर में उबाले टुकड़े
क्या है खबर?
मुंबई में श्रद्धा वॉल्कर हत्याकांड जैसा दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है।
पुलिस ने यहां मीरा रोड स्थित किराए के अपार्टमेंट में लिव-इन पार्टनर की हत्या और उसके शरीर के टुकड़े-टुकड़े करने के आरोप में एक 56 वर्षीय व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, आरोपी ने अपनी पार्टनर की हत्या करने के बाद उसके शरीर के पेड़ काटने की आरी से छोटे-छोटे टुकड़े किये और फिर उन्हें प्रेशर कुकर में उबाला।
पहचान
फ्लैट से बदबू आने पर स्थानीय लोगों ने किया था पुलिस को फोन
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, आरोपी की पहचान मनोज साहनी के रूप में हुई है और वो पिछले 3 सालों से गीता नगर फेज 7 में गीता आकाश दीप बिल्डिंग के फ्लैट नंबर 704 में अपनी 36 वर्षीय पार्टनर सरस्वती वैद्य के साथ रह रहा था।
बुधवार शाम को नयानगर थाने में बिल्डिंग के निवासियों का फोन आया था, जिन्होंने दंपति के फ्लैट से बदबू आने की शिकायत की।
आरोपी बोरीवली में एक छोटी-सी दुकान चलाता है।
शव
पुलिस को फ्लैट से बरामद हुए लाश के टुकड़े
स्थानीय लोगों की शिकायत पर जब मुंबई पुलिस की टीम मौके पर पहुंची तो उन्हें महिला का क्षत-विक्षत शव मिला, जिसे कई टुकड़ों में काटा गया था।
पुलिस ने आशंका जताई है कि उसकी हत्या 3 से 4 दिन पहले हुई होगी। मामले में 2 संदिग्धों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है।
इसके अलावा मौके पर फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया है, जो सारे साक्ष्य जुटा रही है।
बयान
पुलिस अधिकारियों ने क्या कहा?
मुंबई पुलिस उपायुक्त जयंत बाजबले ने बताया, "आकाश दीप बिल्डिंग में रहने वाली दंपति के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था, जिसके बाद मनोज ने अपनी लिव-इन पार्टनर सरस्वती की हत्या कर दी और उसके शरीर के आरी से टुकड़े-टुकड़े कर दिये।"
उन्होंने कहा, "जब पुलिस फ्लैट पर पहुंची और दरवाजा खोला तो समझ में आ गया कि यह हत्या का मामला है और आरोपी ने सबूतों को मिटाने की कोशिश की है।"
श्रद्धा हत्याकांड
क्या था श्रद्धा हत्याकांड?
दिल्ली में पिछले साल मई में आफताब पूनावाला नाम के शख्स ने अपनी लिव-इन पार्टनर श्रद्धा वॉल्कर की हत्या कर दी थी।
आफताब ने शादी का दबाव बनाने पर श्रद्धा की गला दबाकर हत्या की थी और उसके शव को 35 टुकड़ों में काटकर फ्रीज में रखा था।
वह रोजाना रात को इन टुकड़ों को जंगल में फेंकने जाता था। इस मामले में दिल्ली पुलिस ने 24 जनवरी को 6,629 पन्नों की चार्जशीट दायर की थी।