वर्ली BMW हादसा: हूलिया बदलने के लिए कटाई दाढ़ी, फिर कैसे पकड़ा गया आरोपी मिहिर?
मुंबई हिट एंड रन मामले के मुख्य आरोपी मिहिर शाह ने घटना के बाद अपनी पहचान छिपाने के लिए दाढ़ी कटवा ली थी। सूत्रों के हवाले से ये जानकारी सामने आई है। दूसरी ओर, मिहिर को पुलिस ने कैसे गिरफ्तार किया, इसे लेकर भी बड़ी जानकारी सामने आई है। बताया जा रहा है कि पुलिस ने मिहिर के एक दोस्त के फोन को ट्रैक किया। इस दौरान मिहिर ने कई बार लोकेशन बदली।
हूलिया बदलने के लिए कटाई दाढ़ी
रिपोर्ट के मुताबिक, चश्मदीदों ने बताया कि घटना वाली रात बार से निकलते समय मिहिर की दाढ़ी थी, लेकिन जब उसे हिरासत में लिया गया तो उसने दाढ़ी-मूंछ कटवा ली थी। जांचकर्ताओं का मानना है कि उसने अपना हूलिया बदलने के लिए ऐसा किया होगा। पुलिस आज मिहिर को कोर्ट में पेश करेगी, जहां आगे की जांच के लिए कोर्ट से उसकी हिरासत की मांग करेगी। बता दें कि मिहिर को घटना के 72 घंटे बाद गिरफ्तार किया गया है।
घटना के बाद परिवार संग रिसॉर्ट में रहा मिहिर
पुलिस के अनुसार, घटना के बाद मिहिर अपनी कार और ड्राइवर राजर्षि बिदावत को छोड़कर कला नगर इलाके से भाग गया और गोरेगांव में एक दोस्त के घर पहुंचा। यहां मिहिर की बहन पहुंची और दोनों को अपने बोरीवली स्थित घर ले गई। इसके बाद तीनों ने ऑडी कार में ठाणे के शाहपुर में एक रिसॉर्ट में जाने का फैसला किया। यहां मिहिर, उसकी मां मीना, 2 बहनें- किंजल और पूजा और 2 दोस्त रुके।
दोस्त के फोन से कैसे पकड़ाया मिहिर?
न्यूज18 के मुताबिक, एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस को मिहिर के साथ गए एक दोस्त के बारे में पता लग गया था। इसके बाद पुलिस ने उसका नंबर ट्रैक किया, लेकिन फोन बंद था। 8 जुलाई की शाम मिहिर अपने दोस्त के साथ शाहपुर रिसॉर्ट से निकला और विरार पहुंचा। यहां उसके दोस्त ने 15 मिनट के लिए अपना फोन चालू किया। इससे पुलिस को मिहिर की लोकेशन पता चल गई और उसे हिरासत में ले लिया गया।
आरोपी ने कबूल की गाड़ी चलाने की बात
रिपोर्ट के मुताबिक, पूछताछ में मिहिर ने अपना अपराध कबूल कर लिया है। मिहिर ने स्वीकार किया कि घटना के वक्त वही कार चला रहा था। मिहिर ने कहा कि हादसे के बाद वह काफी डरा हुआ था, इसलिए अपने पिता के घटनास्थल पहुंचने से पहले ही वहां से भाग गया। पुलिस ने बताया कि हादसे के वक्त आरोपी मिहिर ही कार चला रहा था, जबकि ड्राइवर बगल वाली सीट पर था।
मिहिर के पिता को शिवसेना ने पद से हटाया
मामला सामने आने के बाद मिहिर के पिता राजेश शाह को शिवसेना (शिंदे गुट) ने पार्टी के पद से हटा दिया है। दूसरी ओर, आज बृह्नमुंबई नगर निगम (BMC) ने जुहू स्थित वाइस ग्लोबल तापस बार के अवैध हिस्से को बुलडोजर से तोड़ दिया है। इससे पहले आबकारी विभाग ने बार का लाइसेंस निलंबित करते हुए इसे सील किया था। आरोप है कि इसी बार में मिहिर ने दोस्तों के साथ शराब पी थी।
क्या है मामला?
दरअसल, 7 जुलाई की सुबह कोलीवाडा निवासी प्रदीप नखवा और उनकी पत्नी कावेरी स्कूटी पर सवार होकर ससून डॉक में मछली खरीदने गए थे। वापसी मे मिहिर ने तेज रफ्तार BMW कार से उनकी स्कूटी को टक्कर मार दी थी, जिससे प्रदीप उछलकर दूर गिर गए और कावेरी स्कूटी में फंसकर कार से साथ करीब 100 मीटर तक घिसटती चली गई। घटना के बाद से मिहिर फरार हो गया था, जिसे पुलिस ने 72 घंटे बाद गिरफ्तार किया है।