Page Loader
मध्य प्रदेश: TET परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड
मध्य प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए जारी हुए एडमिट कार्ड

मध्य प्रदेश: TET परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड

लेखन तौसीफ
Feb 27, 2022
09:00 pm

क्या है खबर?

मध्य प्रदेश के सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती के लिए आयोजित की जाने वाली मध्य प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (MPTET) के एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं। मध्य प्रदेश व्यावसायिक परीक्षा मंडल (MPPEB) के अनुसार, प्राथमिक TET परीक्षा 5 मार्च, 2022 से आयोजित की जाएगी। जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए आवेदन किया था, वह MPPEB की अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

ध्यान

परीक्षा से पहले इन जरूरी बातों का रखें ध्यान

बता दें कि जो उम्मीदवार यह परीक्षा देने जाएंगे, वह ये ध्यान रखें कि उनके पास एडमिट कार्ड के साथ-साथ पहचान प्रमाण की मूल प्रति भी हो। इसके अलावा उम्मीदवार के पास उसका फोटोग्राफ, बॉल पेन, पानी की बोतल (पारदर्शी) और सैनेटाइजर भी होना चाहिए। परीक्षा केंद्र में मोबाइल और कैलकुलेटर जैसी सामग्री ले जाने की अनुमति नहीं होगी। उम्मीदवार को MPPEB की तरफ से जारी किए गए सोशल डिस्टेंसिंग समेत कोविड-19 के सभी नियमों का पालन करना होगा।

उम्मीदवार

10 लाख उम्मीदवार 16 शहरों में देंगे परीक्षा

मध्य प्रदेश में TET परीक्षा रोज दो शिफ्ट में होगी और इसमें लगभग 10 लाख उम्मीदवार शामिल होंगे। यह परीक्षा कुल 16 शहरों में आयोजित की जाएगी। पहली शिफ्ट सुबह 9:30 से दोपहर 12:00 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 3:00 बजे से शाम 5:30 बजे तक होगी। उम्मीदवार को परीक्षा से पहले पेपर पढ़ने के लिए 10 मिनट का समय दिया जाएगा और यह परीक्षा 2:30 घंटे की होगी।

परीक्षा

150 नंबर की होगी परीक्षा

प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा में 150 प्रश्न होंगे और सभी प्रश्न एक-एक नंबर के होंगे। इस परीक्षा में पांच विषयों से प्रश्न पूछे जाएंगे। हर विषय के 30-30 प्रश्न पूछे जाएंगे। इनमें बाल विकास एवं शिक्षा शास्त्र और भाषायी ज्ञान के दो विषय होंगे। इसके अलावा पर्यावरण अध्ययन और EVS विषय से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे। पांचवां विषय गणित है। उम्मीदवार ने अगर इन पांचों विषय पर अच्छी पकड़ बना ली तो वह MPTET पास कर सकता है।

एडमिट कार्ड

परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें?

एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले मध्य प्रदेश व्यावसायिक परीक्षा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.peb.mp.gov.in पर जाएं। अब होम पेज के मेन्यू में 'ADMIT CARD' का विकल्प दिखेगा, उस विकल्प पर क्लिक करें। इसके बाद अगले वेब पेज पर संविदा शिक्षक एडमिट कार्ड से संबंधित विकल्प पर क्लिक करें। अब अपनी जानकारी दर्ज करें और सर्च के विकल्प पर क्लिक करें। अब आप अपना प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा 2022 का प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।