अमित शाह की पाकिस्तान को चेतावनी- जैसा सवाल आएगा, वैसा जवाब मिलेगा
क्या है खबर?
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पाकिस्तान को चेताते हुए कहा कि अगर वह घुसपैठ और आतंकवाद फैलाने से बाज नहीं आता है तो फिर से सर्जिकल स्ट्राइक की जाएगी।
गोवा में नेशनल फॉरेंसिक साइंस यूनिवर्सिटी के शिलान्यास कार्यक्रम में बोलते हुए शाह ने कहा कि अब सामने से जैसा सवाल आएगा, वैसा ही जवाब दिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि पहले बातों से बात होती थी और अब सवाल के जैसा जवाब दिया जाएगा।
बयान
"पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा"
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शाह ने कह कि जब पुंछ में हमला हुआ, कश्मीर की सीमा पर हमला तो पहली बार भारत ने सर्जिकल स्ट्राइक कर दुनिया को बता दिया कि भारत की सीमाओं से छेड़छाड़ करना सरल नहीं है।
उन्होंने कहा, "हमने पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया और आगे भी जरूरत पड़ने पर ऐसा ही किया जाएगा। नरेंद्र मोदी और मनोहर पर्रिकर के नेतृत्व में भारत ने पहली बार अपनी सीमाओं की सुरक्षा और सम्मान साबित किया।"
बयान
सर्जिकल स्ट्राइक का फैसला युगांतकारी शुरुआत- शाह
पूर्व रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर का जिक्र करते हुए शाह ने कहा कि उन्हें दो चीजों के लिए हमेशा याद किया जाएगा। उन्होंने गोवा को उसकी पहचान दी और तीनों सेनाओं को वन रैंक वन पेंशन दिया।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व और पर्रिकर के समय ही सर्जिकल स्ट्राइक का फैसला लिया गया था। यह युगांतकारी शुरुआत थी। एक युग था जब बातों से बात होती थी, अब सामने से जैसा सवाल आएगा, वैसा ही जवाब दिया जाएगा।
जानकारी
उरी हमले के बाद भारत ने की थी सर्जिकल स्ट्राइक
सितंबर, 2016 में उरी में सेना कैंप पर आतंकी हमला हुआ था, जिसमें कई जवान शहीद हुए थे।
इस हमले के बाद 11 दिन बाद भारत ने सर्जिकल स्ट्राइक की थी। भारतीय सेना ने पाकिस्तानी कब्जे वाले कश्मीर में घुसकर आतंकी कैंपों पर आतंकियों का सफाया कर दिया था।
इस काम को अंजाम देने के लिए भारतीय सेना की स्पेशल फोर्सेज के कमांडो पाकिस्तानी सीमा के कई किलोमीटर अंदर तक घुस गए थे।
कश्मीर
पाकिस्तान की तरफ से हो रहे हैं घुसपैठ के प्रयास
इस साल फरवरी में सीजफायर समझौते का पालन करने की सहमति बनने के बाद सीमा पर शांति है, लेकिन पाकिस्तान की तरफ से घुसपैठ के प्रयास जारी है।
हालिया दिनों में सुरक्षाबलों ने घुसपैठ करने वाले कई आतंकियों का एनकाउंटर किया है। ये आतंकी भारत में घुसपैठ कर अशांति फैलाना चाहते थे, लेकिन सुरक्षाबलों की सतर्कता से उनकी यह कोशिश कामयाब नहीं हो सकी।
मंगलवार को दिल्ली से एक पाकिस्तानी आतंकवादी की गिरफ्तारी हुई है।