छत्तीसगढ़: जवान की रिहाई के लिए नक्सलियों ने रखी वार्ताकारों के नाम घोषित करने की शर्त
शनिवार को छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सलियों और सुरक्षाबलों के बीच हुई मुठभेड़ के बाद केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) का एक जवान लापता हो गया था। मंगलवार को नक्सलियों ने बयान जारी कर कहा कि जवान उनके कब्जे में है और सरकार से उसकी रिहाई के लिए वार्ताकारों का नाम सुझाने को कहा है। नक्सलियों के कब्जे में बताए जा रहे CRPF के कोबरा कमांडो का नाम राकेश्वर सिंह मनहास है और वो जम्मू के रहने वाले हैं।
वार्ताकारों के नाम घोषित होने पर जवान को रिहा करेंगे- DSZC
इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार, मंगलवार को प्रतिबंधित CPI (M) की दंडकारण्य स्पेशल जोनल कमेटी (DSZC) के प्रवक्ता ने बयान जारी किया। इसमें कहा गया, "सरकार को वार्ताकारों के नाम घोषित करने होंगे। उसके बाद हम हमारी हिरासत में बंद पुलिसकर्मी को छोड़ देंगे। तब तक वो हमारी सुरक्षा में सुरक्षित रहेंगे।" गौरतलब है कि शनिवार को हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों के 22 जवान शहीद हुए और कई अन्य घायल हो गए थे, जबकि एक जवान लापता बताया गया था।
नक्सलियों ने किया 24 जवानों को मारने का दावा
DSZC की तरफ से 6 अप्रैल को जारी बयान में लोगों को संबोधित करते हुए दावा किया गया है कि नक्सलियों ने 24 जवानों को मारा और 31 को चोटिल किया था। बयान मेें उन चार नक्सलियों के नाम भी जारी किए गए हैं, जो मुठभेड़ के दौरान मारे गए थे। DSZC ने यह भी दावा किया है कि नक्सलियों ने मुठभेड़ के बाद सुरक्षाबलों से 14 हथियार, 2,000 से अधिक गोलियां और दूसरे सामान छीने थे।
बयान के तथ्यों की पड़ताल कर रही पुलिस
मंगलवार को बस्तर रेंज के IG पी सुंदरराज ने कहा था कि पुलिस अभी तक लापता जवान का पता नहीं लगा पाई है और तलाश के लिए अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया था कि पुलिस मनहास की तलाश के लिए ग्रामीणों, स्थानीय नेताओं और पत्रकारों के संपर्क में है ताकि अधिक से अधिक जानकारी जुटाई जा सके। उन्होंने यह भी कहा था कि पुलिस नक्सलियों की तरफ से जारी बयान के तथ्यों की भी पड़ताल कर रही है।
मनहास के परिजनों से मिले CRPF के वरिष्ठ अधिकारी
दूसरी तरफ मनहास के लापता होने की खबरें आने के बाद उनके परिवार और जम्मू स्थित पैतृक गांव नेत्रकोटी में सन्नाटा पसरा हुआ है। उनके परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और उन्होंने सरकार से मनहास की सुरक्षित वापसी सुनिश्चित करने की अपील की है। बताया जा रहा है कि CRPF के एक वरिष्ठ अधिकारी ने मनहास के परिजनों से मुलाकात की और भरोसा दिया कि उन्हें सुरक्षित वापस लाने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है।
लापता जवान की बेटी ने की पिता की रिहाई की अपील
मनहास की पांच वर्षीय बेटी श्रगवी ने अपने पिता की रिहाई की भावुक अपील की है। श्रगवी का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें अपने एक परिजन की गोद में बैठकर वह कह रही है, "मेरे पापा जल्दी घर वापस आए जाएं।" इतना कहने के बाद वह सुबकने लगती है। बच्ची रह-रहकर अपने पिता के घर लौटने की बात करती है और फिर मां की गोदी में आकर बैठ जाती है।