हत्या से पहले सिद्धू मूसेवाला के साथ सेल्फी लेते दिखा युवक, पुलिस मान रही संदिग्ध
क्या है खबर?
पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या की जांच में जुटी पुलिस एक के बाद एक कड़ी जोड़ती जा रही है।
अब एक CCTV फुटेज सामने आई है, जिसमें कुछ लोगों को सिद्धू मूसेवाला के साथ सेल्फी लेते हुए देखा जा सकता है। यह क्लिप उसी दिन की है, जिस दिन सिद्धू की हत्या हुई थी।
पुलिस को शक है कि सेल्फी लेने वाले लोगों में से ही किसी ने हमलावरों की सिद्धू की जानकारी दी थी।
पृष्ठभूमि
29 मई को हुई थी सिद्धू की हत्या
सिद्धू मूसेवाला की रविवार को मानसा जिले के जवाहरके गांव जाते वक्त गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।
वो अपने दो दोस्तों के साथ जीप से जा रहे थे, तभी अन्य गाड़ियों से आए हमलवारों ने उन्हें घेर कर उनकी जीप पर गोली बरसाना शुरू कर दिया।
रिपोर्ट्स के अनुसार, हमलावरों ने लगभग 30 राउंड गोलियां चलाईं। हमले में मूसेवाला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनके दोस्त घायल हो गए थे।
CCTV फुटेज
सिद्धू के पास जाकर सेल्फी लेने वाले युवक पर शक
CCTV फुटेज में देखा जा सकता है कि कुछ लोग सिद्धू की गाड़ी को घेरकर खड़े हुए हैं। इनमें से एक युवक गाड़ी चला रहे सिद्धू के पास जाकर सेल्फी लेता है।
फुटेज में किसी भी व्यक्ति के चेहरा साफ नजर नहीं आ रहा है, लेकिन पंजाब पुलिस सूत्रों का कहना है कि इनमें से दो लोग इस पूरी साजिश में शामिल रहे थे।
उनमें से किसी एक ने फोन कर हमलावरों को सिद्धू के बारे में जानकारी दी थी।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिये CCTV फुटेज
CCTV footage which shows killers taking selfie with Moose Wala minutes before the singer's killing.#sidhumoosewala #SidhuMooseWalaDeath #cctv #killers #selfie #newsupdate #jkchannel #jkchanneltv pic.twitter.com/dBKFnutIwK
— JK CHANNEL (@jkchanneltv) June 6, 2022
जानकारी
सिद्धू को मारी गई थीं 19 गोलियां
हमलावर सिद्धू पर जोरदार हमला करने की पूरी तैयारी करके आये थे। उन्होंने सिद्धू की गाड़ी को रोककर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाई थीं। उनकी गाड़ी पर करीब 30 गोलियां चलाई गई थीं।
सिद्धू की ऑटोप्सी रिपोर्ट में सामने आया है कि उनके शरीर में 19 गोलियां धंसी हुई थीं और गोलियां लगने के 15 मिनट के भीतर ही उनकी मौत हो गई थी।
उनके साथ गाड़ी में सवार उनके दोस्तों को भी गोलियों के कारण चोटें आई हैं।
कामयाबी
आठ हमलावरों की पहचान कर चुकी है पुलिस
जानकारी मिल रही है कि पुलिस ने सिद्धू पर हमला करने वाले आठ आरोपियों की पहचान कर ली है। इन आठों शार्प शूटर के नाम सुभाष बनौदा, संतोष यादव, सौरव, मंजीत, प्रियव्रत, मनप्रीत, हरकंवल और जगरूप बताए जा रहे हैं।
इससे पहले पुलिस ने रविवार शाम को हरियाणा के फतेहाबाद से एक अन्य संदिग्ध देविंदर ऊर्फ काला को गिरफ्तार किया था। काला पर सिद्धू पर हमला करने वाले दो हमलावरों को अपने घर पर ठहराने का आरोप है।
मुलाकात
सिद्धू के परिवार से मुलाकात करेंगे राहुल गांधी
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और लोकसभा सांसद राहुल गांधी कल पंजाब के मानसा जिले स्थित सिद्धू के पैतृक गांव जाकर उनके परिजनों से मुलाकात करेंगे।
बता दें कि सिद्धू ने इसी साल हुए पंजाब विधानसभा चुनाव में मानसा विधानसभा से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ा था। हालांकि, उन्हें आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार से हार का सामना करना पड़ा।
सोमवार को कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने भी सिद्धू के परिजनों से मुलाकात की है।
जानकारी
अमित शाह से भी मिल चुके हैं सिद्धू के परिजन
बीते शनिवार को सिद्धू मूसेवाला के परिजनों ने चंडीगढ़ में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी। इससे पहले मूसेवाला के परिजनों ने अपने बेटे की हत्या की जांच केंद्रीय जांच एजेंसियों से करवाने की मांग करते हुए पत्र लिखा था।
जिम्मेदारी
लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली है हत्या की जिम्मेदारी
तिहाड़ जेल में बंद कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की गैंग ने मूसेवाला की हत्या की जिम्मेदारी ली है।
इस गैंग से जुड़े और कनाडा में रहने वाले गोल्डी बराड़ ने कहा कि विक्की मिद्दूखेड़ा और गुरलाल बराड़ की हत्या का बदला लेने के लिए मूसेवाला की हत्या की गई है।
मिद्दूखेड़ा, बिश्नोई का करीबी और गुरलाल, गोल्डी का भाई था।
इसी गैंग से जुड़े सचिन बिश्नोई ने दावा किया है कि उसने अपने हाथों से मूसेवाला पर गोलियां चलाई थीं।