मल्लिकार्जुन खड़गे ने की NEET-UG परीक्षा दोबारा कराने की मांग, भाजपा-RSS पर लगाए आरोप
क्या है खबर?
राष्ट्रीय प्रवेश-सह पात्रता परीक्षा (NEET)-UG 2024 के पेपर लीक मामले में केंद्र सरकार ने शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दायर कर पूरी परीक्षा को रद्द न करने की बात कही है।
इसके बाद शनिवार को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भाजपा और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) पर पूरी शिक्षा प्रणाली पर नियंत्रण करके शिक्षा माफिया को बढ़ावा देने का आरोप लगाते हुए NEET-UG परीक्षा दोबारा कराने की मांग की है।
आइए जानते हैं उन्होंने क्या कुछ कहा।
आरोप
खड़गे ने क्या लगाए आरोप?
इस मामले में खड़गे ने एक्स पर लिखा, 'मोदी सरकार ने सुप्रीम कोर्ट को बताया है कि NNET-UG में कोई पेपर लीक नहीं हुआ है। यह सफेद झूठ लाखों युवाओं से बोला जा रहा है। उनका भविष्य बर्बाद किया जा रहा है। शिक्षा मंत्रालय ने केवल कुछ स्थानों पर अनियमितताएं या धोखाधड़ी होने की बात ही है, लेकिन यह भ्रामक है। हकीकत यह है कि भाजपा-RSS ने पूरी शिक्षा प्रणाली पर नियंत्रण करके शिक्षा माफिया को बढ़ावा दिया है।'
मांग
खड़गे ने की दोबारा परीक्षा कराने की मांग
खड़गे ने आगे लिखा, 'नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली सरकार हमारी शिक्षा व्यवस्था को नष्ट करने पर तुली हुई है। NCERT की किताबें हों या परीक्षाओं में पेपर लीक, मोदी सरकार हमारी शिक्षा व्यवस्था को नष्ट करने पर आमादा है। हम NEET-UG का फिर से आयोजन करने और इसे पारदर्शी तरीके से ऑनलाइन कराने, सभी पेपर लीक घोटालों की सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में गहन जांच कराने और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करते हैं।'
जानकारी
केंद्र सरकार ने हलफनामे में क्या कहा?
केंद्र ने सुप्रीम कोर्ट में दायर हलफनामे में कहा है कि वह पूरी परीक्षा रद्द नहीं करना चाहती। जब तक पूरे भारत में पेपर लीक के सबूत नहीं मिलते, तब तक परीक्षा को रद्द करना ठीक नहीं होगा। यह लाखों परीक्षार्थियों के साथ धोखाधड़ी होगी।