LOADING...
मलेशिया से चेन्नई आ रहे मालवाहक विमान के इंजन में लगी आग, सुरक्षित उतारा गया
चेन्नई हवाई अड्डे पर उतरते समय मालवाहक विमान के इंजन में लगी आग (तस्वीर: एक्स/@SIVARAMAN74)

मलेशिया से चेन्नई आ रहे मालवाहक विमान के इंजन में लगी आग, सुरक्षित उतारा गया

लेखन गजेंद्र
Aug 12, 2025
10:47 am

क्या है खबर?

मलेशिया के कुआलालांपुर से चेन्नई आ रहे एक अंतरराष्ट्रीय मालवाहक विमान के इंजन में मंगलवार को आग लगने से हड़कंप मच गया। आग लगने की सूचना पर चेन्नई हवाई अड्डे पर अलर्ट जारी किया गया और मौके पर अग्निशमन विभाग की टीम तैनात रही। बताया जा रहा है कि विमान के उतरते ही आग पर काबू पा लिया गया। घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। मामले की जांच शुरू हो गई है।

हादसा

चौथे इंजन में लगी थी आग

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हवाई अड्डे पर उतरने के दौरान मालवाहक विमान के चौथे इंजन में आग लगी थी, जिसके बाद पायलटों ने चेन्नई में संबंधित अधिकारियों को इसकी सूचना दी। बताया जा रहा है कि यह कोई आपातकालीन नहीं थी, क्योंकि विमान को चेन्नई ही उतरना था, लेकिन पायलट की सूचना के बाद विमान को सुरक्षित उतार लिया गया। आग लगने के कारण अभी सामने नहीं आए हैं। मौके पर अधिकारी मौजूद हैं।

हादसा

अमेरिका में आज 2 विमानों में हुई है टक्कर

अमेरिका के मोंटाना राज्य में वाशिंगटन के पुलमैन से रवाना एक इंजन वाला सोकाटा टीबीएम 700 टर्बोप्रॉप विमान 4 लोगों को लेकर कालीस्पेल हवाई अड्डे पर उतरा था। हवाई पट्टी के अंत में विमान अचानक अनियंत्रित हो गया और जमीन पर खड़े दूसरे खाली विमान से भिड़ गया। टक्कर होते ही विमान में आग लग गई। समय रहते पायलट और सभी 3 यात्री बाहर निकल आए, जिसके बाद हवाई अड्डे पर मौजूद अग्निशमन की टीम ने आग पर काबू पाया।