प्रकाश झा पर हमले का मुख्य आरोपी हत्या का दोषी, जमानत पर है बाहर
फिल्म निर्माता प्रकाश झा पर हमला करने वाला एक आरोपी हत्या के मामले में दोषी पाया जा चुका है। वह अभी जमानत पर बाहर था और इसी दौरान उसने और उसके साथियों ने झा की टीम पर हमला किया। इस मामले में भी उसे एक दिन के अंदर ही जमानत मिल गई। पुलिस का कहना है कि झा की टीम ने मुकदमा करने में दिलचस्पी नहीं दिखाई, इसी कारण आरोपी को आसानी से जमानत मिल गई।
क्या है पूरा मामला?
पिछले महीने बजरंग दल के एक समूह ने मध्य प्रदेश के भोपाल में लगे प्रकाश झा निर्देशित वेब सीरीज 'आश्रम' के सेट पर हमला किया था। उन्होंने आरोप लगाया था कि झा सीरीज के जरिए सभी आश्रमों और हिंदू धर्म को बदनाम कर रहे हैं। हमले में झा को चोटें आई थीं और आरोपियों ने उनके चेहरे पर स्याही भी फेंकी थी। मामले में सात आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था, लेकिन एक दिन बाद सभी को जमानत मिल गई।
हत्या के मामले में दोषी पाया जा चुका है मुख्य आरोपी
अब NDTV की जांच-पड़ताल में सामने आया है कि मामले का मुख्य आरोपी सुरेश सुदेले पहले भी हत्या के एक मामले में दोषी पाया जा चुका है। 2011 में उसे भोपाल के कारोबारी भागचंद की हत्या के मामले में दोषी पाया गया था, लेकिन चार साल बाद वह जमानत पर बाहर आ गया। वह बजरंग दल की भोपाल इकाई का प्रंत प्रमुख है और उसी के नेतृत्व में आश्रम के सेट पर हमला किया गया।
कांग्रेस ने भाजपा पर लगाया अपराधियों को शरण देने का आरोप
मामले में कांग्रेस ने सत्तारूढ़ भाजपा पर अपराधियों को शरण देने का आरोप लगाते हुए कहा है कि सुदेले अपने राजनीतिक संपर्कों की वजह से बचा हुआ है। कांग्रेस नेता पीसी शर्मा ने कहा, "सुरेश सुदेले हमले करता है और राज्य के गृह मंत्री समेत कई लोग उसकी प्रशंका करते हैं। वह हत्या के मामले में जमानत पर है। अगर सरकार ऐसे लोगों को शरण देगी जिन्होंने कानून को तोड़ा है तो हम एक फिल्म सिटी कैसे बनाएंगे?"
सुदेले के कई भाजपा नेताओं के साथ फोटो
बता दें कि सुदेले के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा समेत कई बड़े भाजपा नेताओं के साथ फोटो हैं। हमले के बाद मिश्रा मामले में सुदेले का बचाव करते हुए भी नजर आए थे और उन्होंने कहा था कि ऐसे कार्यक्रमों के जरिए जानबूझकर हिंदू धर्म को निशाना बनाया जाता है। उन्होंने सीरीज का नाम बदलने की बजरंग दल की मांग का समर्थन किया था और झा से अपनी गलतियों पर गौर करने को कहा था।