बजरंग दल ने 'आश्रम 3' के सेट पर की तोड़फोड़, निर्देशक के चेहरे पर फेंकी स्याही

बॉबी देओल अभिनीत 'आश्रम' सीरीज को दर्शकों ने खूब पसंद किया है। पहले और दूसरे सीजन के बाद इसके तीसरे सीजन की तैयारी चल रही है। 'आश्रम 3' को दिग्गज फिल्म निर्देशक प्रकाश झा निर्देशित कर रहे हैं। अब जानकारी सामने आ रही है कि बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने बॉबी अभिनीत 'आश्रम 3' के सेट पर तोड़फोड़ की है। सीरीज की शूटिंग मध्य प्रदेश के भोपाल में चल रही थी, तभी कुछ लोगों ने सेट पर पहुंचकर हंगामा किया।
रविवार को बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने सेट पर पहुंचकर उत्पात मचाया है। उन्हें इस सीरीज के नाम पर आपत्ति है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इस घटना में कार्यकर्ताओं ने प्रकाश झा के चेहरे पर स्याही फेंकी है। सीरीज की शूटिंग भोपाल के अरेरा हिल्स इलाके में चल रही थी, तभी बजरंग दल के कार्यकर्ता पहुंचे और मौके पर ही वाहनों को नुकसान पहुंचाना शुरू कर दिया। सीरीज में मुख्य किरदार निभाने वाले बॉबी भी मौके पर मौजूद थे।
पुलिस ने बताया कि इस हमले में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। बजरंग दल के प्रांतीय संयोजक सुशील ने चेतावनी दी है कि प्रकाश झा को सीरीज का नाम बदलना होगा, नहीं तो वे शूटिंग नहीं होने देंगे। उन्होंने कहा, "अगर सीरीज का नाम नहीं बदला गया तो शूटिंग की इजाजत नहीं दी जाएगी। इतना ही नहीं, सीरीज को रिलीज भी नहीं होने दिया जाएगा। प्रकाश झा धर्म को बदनाम कर रहे हैं।"
सुशील ने आगे कहा, "आश्रम परंपरा हमारी पहचान है। अगर किसी आश्रम में कोई अपराध हुआ है, तो उसके नाम पर फिल्म बना लो। सभी आश्रमों को बदनाम मत करो।" उन्होंने आगे कहा कि हमने प्रकाश झा का चेहरा काला कर दिया और बॉबी की तलाश कर रहे हैं। सुशील का मानना है कि बॉबी को उनके भाई और अभिनेता सनी देओल से सीख लेनी चाहिए, जिन्होंने देशभक्ति पर आधारित फिल्मों में अभिनय किया है।
सुशील ने दावा किया कि उन्होंने प्रकाश झा से बात की है और फिल्ममेकर ने नाम बदलने का भरोसा दिया। मामले में DIG इरशाद वली ने कहा कि अभी तक कोई शिकायत नहीं मिली है। उन्होंने कहा कि तोड़फोड़ करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है, जो इसी घटना का बताया जा रहा है। इसमें कई लोगों को मारपीट करते हुए और उत्पात मचाते हुए देखा गया है।
Bajrang Dal members went on the rampage during the ongoing shooting of Prakash Jha directed web series Ashram-3 in Bhopal, ransacking property, including vehicles also assaulting crew members. pic.twitter.com/6ucpG2UhOz
— Aarif Shah (@aarifshaah) October 24, 2021
यह पहली बार नहीं है जब सीरीज को लेकर विवाद हुआ है। सीरीज पर लोगों की धार्मिक भावनाएं आहत करने के लिए जोधपुर में बॉबी और प्रकाश झा के खिलाफ मामला दर्ज करवाया गया था। नवंबर, 2020 में श्री राजपूत करणी सेना ने भी इस पर आपत्ति जताते हुए प्रकाश झा और MX प्लेयर को नोटिस भेजा था। लोगों का कहना था कि मेकर्स ने पाखंडी बाबाओं के कंधे पर बंदूक रखकर हिन्दुओं की श्रद्धा का मजाक बनाया है।
MX प्लेयर की 'आश्रम' एक क्रिमिनल ड्रामा वेब सीरीज है। बॉबी ने 'आश्रम' में काशीपुरवाले बाबा निराला का किरदार निभाया था, जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया था। बॉबी के साथ इसके पहले और दूसरे सीजन में दर्शन भी नजर आए हैं। पहले सीजन की कहानी जहां खत्म हुई थी, वहीं से इसके दूसरे सीजन की कहानी को आगे बढ़ाया गया था। 2020 में एक ही साल में इस सीरीज के दोनों सीजन रिलीज हुए थे।