महाराष्ट्र बस हादसा: समृद्धि महामार्ग पर पहले भी हुई हैं कई बड़ी सड़क दुर्घटनाएं, जानें वजह
महाराष्ट्र के समृद्धि महामार्ग पर बुलढाणा में शुक्रवार देर रात को हुए सड़क हादसे में बस सवार 25 लोगों की जलकर मौत हो गई। बतौर रिपोर्ट्स, बस का एक टायर फट गया था, जिससे वह अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर पलट गई। मुंबई और नागपुर को जोड़ने वाले इस हाईवे पर पिछले कुछ महीनों में सैंकड़ो हादसे हुए हैं, जिनमें कई लोगों की मौत हो चुकी है। आइए जानते हैं कि इन हादसों के पीछे की प्रमुख वजह क्या हैं।
जनवरी-अप्रैल में 358 हादसों में हुई 39 लोगों की मौत
न्यूज18 की रिपोर्ट के मुताबिक, इस साल जनवरी और अप्रैल के बीच समृद्धि महामार्ग पर 358 सड़क हादसे हुए, जिनमें से 39 लोगों की मौत हो गई। इन हादसों में 143 लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे और 236 लोगों को मामूली चोटें आई थीं। सबसे अधिक 105 हादसे अकेले अप्रैल में हुए थे और इनमें 11 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी थी, जबकि कुल 96 लोग घायल हुए थे।
ड्राइविंग के दौरान नींद आने से हुए अधिकतर हादसे
समृद्धि महामार्ग पर हुए हादसों में अधिकतर में हाइवे सिनोप्सिस (सड़क से भ्रमित होकर ध्यान हटना) या ड्राइविंग के दौरान नींद आना मुख्य कारण है। ऐसे 98 हादसों में 9 लोगों की मौत हुई, जबकि 104 लोग घायल हो गए। हाइवे पर हादसों का दूसरा बड़ा कारण तेज रफ्तार और टायर फटना है। ओवर-स्पीडिंग के कारण 68 हादसे हुए, जिनमें 11 लोगों की मौत हुई। वहीं टायर फटने के कारण हुए 55 हादसों में 9 लोगों की मौत हुई।
अधिकारियों का क्या कहना है?
अधिकारियों ने कहा कि हाइवे पर लंबी और रुकावट के बिना ड्राइविंग करने के कारण चालक अक्सर सो जाते हैं। यह स्थिति तब उत्पन्न होती है, जब चालक बिना ब्रेक के खाली मार्ग पर लगातार घंटों तक गाड़ी चलाते रहते हैं। उन्होंने कहा कि समृद्धि महामार्ग के दोनों किनारों पर कोई होर्डिंग या बिलबोर्ड भी मौजूद नहीं हैं, जो चालक का ध्यान बनाए रखे। आंखें खुली होने के बावजूद भी चालक को ऐसा लगता है कि वह नींद में है।
विपक्ष ने महाराष्ट्र सरकार पर साधा निशाना
महाराष्ट्र के विपक्षी नेताओं ने समृद्धि महामार्ग पर हुए सड़क हादसों को लेकर महाराष्ट्र सरकार पर निशाना साधा है। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के प्रवक्ता प्रवक्ता महेश भरत तापसे ने कहा कि राज्य सरकार को हाइवे पर लगातार हो रहे हादसों के कारण पता लगाना चाहिए। पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि सरकार ने हादसों को रोकने के लिए कोई कदम नहीं उठाए हैं, जिसके कारण लोग अपनी जान गंवा रहे हैं।
कैसे हुआ बुलढाणा बस हादसा?
बता दें कि एक निजी बस नागपुर से समृद्धि महामार्ग होते हुए पुणे की ओर आ रही थी। इसी दौरान रात करीब 2 बजे बुलढाणा में सिंदखेड़ राजा के पास बस का टायर फट गया और बस अनियंत्रित होकर खंभे और डिवाइडर से टकराकर पलट गई। इस टक्कर से बस का डीजल टैंक भी फट गया और आग लग गई। इसके बाद आग ने पूरी बस को अपनी चपेट में ले लिया था।