महाराष्ट्र: चलती बस में आग लगने से 3 बच्चों समेत 26 लोग जिंदा जले, 8 घायल
क्या है खबर?
महाराष्ट्र के बुलढाणा में चलती बस में आग लगने से 26 लोगों की जलकर दर्दनाक मौत हो गई और कई लोग घायल हुए हैं। बस में कुल 32 लोग सवार थे।
फिलहाल घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने हादसे की जांच के आदेश दिए हैं।
हादसे के बाद बस की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जिनमें देखा जा सकता है कि बस पूरी तरह जलकर खाक हो चुकी है।
कैसे
कैसे हुआ हादसा?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बस संख्या 29 बीई 1819 नागपुर से समृद्धि हाईवे होते हुए पुणे की ओर आ रही थी। इसी दौरान रात करीब 2 बजे बुलढाणा में सिंदखेड़ राजा के पास बस का टायर फट गया और बस अनियंत्रित होकर खंभे और डिवाइडर से टकराकर पलट गई।
इस टक्कर से बस का डीजल टैंक भी फट गया और आग लग गई। देखते ही देखते आग ने पूरी बस को चपेट में ले लिया।
शव
बुरी तरह क्षत-विक्षत हो गए शव
हादसे में जलने वाले मृतकों के शव बुरी तरह क्षत-विक्षत हो गए हैं। कई शवों की तो पहचान करना मुश्किल है। अधिकारियों का कहना है कि इन शवों की पहचान DNA के जरिए की जाएगी।
अधिकारियों के मुताबिक, बस में सवार ज्यादातर यात्री यवतमाल, वर्धा और नागपुर के रहने वाले थे।
हादसे में जख्मी और मृत लोगों की जानकारी के लिये बुलढाणा जिलाधिकारी कार्यालय ने हेल्पलाईन नंबर (7020435954, 07262242683) जारी किए हैं।
हादसा
दरवाजे की तरफ पलटी बस, इसलिए ज्यादा मौतें
हादसे के बाद की तस्वीरों में देखा जा सकता है कि बस अनियंत्रित होने के बाद दरवाजे की तरफ ही पलट गई। इससे लोगों को बाहर निकलने का मौका नहीं मिला और आग की चपेट में आ गए।
जो लोग ड्राइवर की तरफ केबिन की ओर थे, वे किसी तरह कांच फोड़कर बाहर निकलने में कामयाब रहे। हादसे में जो 8 लोग बच गए हैं, उनमें बस का ड्राइवर भी शामिल है।
मुआवजा
प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री ने किया मुआवजे का ऐलान
घटना पर शोक जताते हुए प्रधानमंंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "बुलढाणा में विनाशकारी बस दुर्घटना से बहुत दुखी हूं। मेरी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं उन लोगों के परिवारों के साथ हैं जिन्होंने अपनी जान गंवाई। घायल जल्द ठीक हो जाएं। दुर्घटना में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों को 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी। घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे।"
ेमहाराष्ट्र के मुख्यमंत्री शिंदे ने भी मृतकों के परिजनों को 5 लाख रुपये देने का ऐलान किया है।