महाकुंभ का आज आखिरी दिन: महाशिवरात्रि पर भारी भीड़, अब तक 65 करोड़ ने लगाई डुबकी
क्या है खबर?
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ का आज आखिरी दिन है। इसी के साथ 45 दिन का ये महाआयोजन समाप्त हो जाएगा।
आज महाशिवरात्रि के मौके पर अंतिम स्नान के लिए आज लाखों श्रद्धालु कुंभ पहुंचे हैं। आज सुबह तक करीब 81 लाख लोग स्नान कर चुके हैं। भारी भीड़ के चलते स्टेशन से संगम जाने वाली सड़क को बंद कर दिया गा है।
अब तक करीब 65 करोड़ श्रद्धालु कुंभ में डुबकी लगा चुके हैं।
स्नान
अब तक कितने लोगों ने किया स्नान?
कुंभ में अब तक 65 करोड़ लोग स्नान कर चुके हैं और ये आंकड़ा 66 से 67 करोड़ के बीच पहुंच सकता है।
महाशिवरात्रि पर करीब 2 करोड़ लोगों के कुंभ में आने का अनुमान है।
कुंभ में मकर संक्रांति (14 जनवरी), मौनी अमावस्या (29 जनवरी) और बसंत पंचमी (3 फरवरी) को शाही स्नान हुआ था। 29 जनवरी को मौनी अमावस्या के मौके पर रिकॉर्ड 7.64 करोड़ लोगों ने स्नान किया था।
भगदड़
भगदड़ में मारे गए 30 लोग
मौनी अमावस्या वाली रात कुंभ में भगदड़ मच गई थी, जिसमें 30 लोगों की मौत हो गई थी। हालांकि, कुछ मीडिया रिपोर्ट में इस आंकड़े को 30 से ज्यादा बताया गया है।
सरकार ने मृतकों के परिजनों को 25-25 लाख रुपये का मुआवजा और घटना की न्यायिक जांच कराने का आदेश दिया था।
संगम घाट पर बैरिकेड टूटने की वजह से अफरा-तफरी हुई थी, जिसके बाद ये भगदड़ मची थी।
ट्रेन
रेलवे ने चलाई 3,000 विशेष ट्रेनें
महाकुंभ के लिए रेलवे ने करीब 3,000 विशेष ट्रेनें चलाईं। इन ट्रेनों ने 13,000 से अधिक फेरे लगाए। महाशिवरात्रि पर 170 विशेष ट्रेनें चलाई गईं।
इसके अलावा हर हफ्ते प्रयागराज में करीब 300 विमानों की आवाजाही हुई और खास मेहमानों को लेकर 600 से ज्यादा चार्टर्ड विमान भी उतरे।
हालांकि, इस दौरान पूरे प्रयागराज समेत आसपास के 150 किलोमीटर तक के इलाकों में कई बार भारी ट्रैफिक जाम लगता रहा।
VIP
प्रधानमंत्री से लेकर अडाणी-अंबानी तक ने किया स्नान
महाकुंभ में 5,000 से ज्यादा VIP ने स्नान किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण समेत तमाम मंत्रियों ने डुबकी लगाई।
कई राज्यों के मुख्यमंत्री तो अपने पूरे मंत्रिमंडल के साथ स्नान के लिए पहुंचे। गौतम अडाणी और मुकेश अंबानी जैसे कारोबारी भी कुंभ में शामिल हुए।
अक्षय कुमार, कैटरीना कैफ समेत बॉलीवुड के सितारे भी प्रयागराज पहुंचे।
पुलिसकर्मी
24 घंटे तैनात रहे 40,000 से ज्यादा पुलिसकर्मी
पुलिस ने कुंभ में आने-जाने वाले 7 मार्गों पर 102 चौकियां बनाईं, जिसने हर वाहन और व्यक्ति की जांच की।
इस दौरान 40,000 से ज्यादा पुलिसकर्मी 24 घंटे तैनात रहे।
आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (AI) से लैस 2,700 से ज्यादा कैमरे और ड्रोन से पूरे मेला परिसर की निगरानी की गई।
इसके अलावा अंडर वाटर ड्रोन, 5 वज्र वाहन, 4 एंटी सबोटाज टीम, सायबर सुरक्षा टीम और अत्याधुनिक हथियारों से लैस सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए।
आंकड़ों
आंकड़ों में जानें कुंभ की भव्यता
अमेरिका की आबादी से दोगुना लोगों ने स्नान किया। रोजाना 1.5 करोड़ लोगों ने डुबकी लगाई।
4,000 हेक्टेयर के कुंभ परिसर में 25 सेक्टर, संगम किनारे 42 घाट, 30 पांटून पुल, 200 सड़कें, 4 लाख से ज्यादा तंबू, 1.5 लाख शौचालय और 67,000 स्ट्रीट लाइट लगाई गई।
छोटी और बड़ी 102 पार्किंग बनाई गईं। रोजाना 80,000 के आसपास वाहन प्रयागराज में आए।
11,000 से ज्यादा सफाईकर्मी भी सफाई में जुटे रहे।