मध्य प्रदेश: पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार, 5 अधिकारियों की मौत
मध्य प्रदेश के शहडोल में रविवार और सोमवार की दरम्यानी रात तेज रफ्तार कार के पेड़ से टकराने पर 5 प्रशासनिक अधिकारियों की मौत हो गई। हादसा उमरिया राजमार्ग पर मझगवां के पास हुआ। मृतकों में शहडोल के लोक सेवा प्रबंधक अवनीश दुबे, खनिज निरीक्षक पुष्पेंद्र त्रिपाठी, सब इंजीनियर दिनेश सरिवान, प्रकाश जगत और अमित शुक्ला शामिल हैं। सड़क दुर्घटना के बाद मौके पर भीड़ जमा हो गई और जाम भी लग गया। पुलिस मौके पर तैनात है।
जन्मदिन की पार्टी से लौट रहे थे अधिकारी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सभी अधिकारी इनोवा कार में सवार थे। ये लोग रीवा से शहडोल आए एक अधिकारी के रिश्तेदार की जन्मदिन पार्टी के लिए ढाबा गए थे और वहां से लौट रहे थे। देर रात 1ः30 बजे कार पेड़ से टकराई। पुलिस का कहना है कि हादसों के कारणों का पता लगाया जा रहा है और प्रथमदृष्टया नींद आने से हादसा होने की बात सामने आ रही है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
अधिकारियों से भरी 2 अन्य कार भी थी साथ
नई दुनिया के मुताबिक, पार्टी से 3 कार में सवार होकर अन्य अधिकारी लौट रहे थे। हादसा बीच की कार का हुआ, जिसमें सवार अधिकारियों की मौत हो गई। आगे और पीछे की कार सुरक्षित हैं। बता दें कि रविवार रात को मध्य प्रदेश के खरगौन में भाजपा कार्यकर्ताओं से भरी बस के ट्रक से टकराने पर 39 लोग घायल हुए थे। सभी भोपाल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली में जा रहे थे।