पेशाब कांड: मध्य प्रदेश सरकार ने पीड़ित आदिवासी मजदूर को दी 6.5 लाख रुपये की मदद
क्या है खबर?
मध्य प्रदेश के सीधी जिले में पेशाब कांड के पीड़ित आदिवासी मजदूर दशमत रावत और उनके परिवार के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की सरकार ने 6.5 लाख रुपये की आर्थिक मदद की घोषणा की है।
सीधी के जिलाधिकारी ने ट्वीट कर बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर पीड़ित रावत को 5 लाख रुपये की सहायता राशि दी गई है। साथ ही अलग से 1.5 लाख रुपये आवास निर्माण के लिए स्वीकृत किए गए हैं।
मदद
क्या है मामला?
बता दें कि आरोपी प्रवेश शुक्ला ने पीड़ित आदिवासी मजदूर पर पेशाब कर दिया था, जिसका वीडियो वायरल होने के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर केंद्रीय जेल रीवा भेज दिया गया है। उस पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया और उसके घर के अवैध हिस्सोे पर बुलडोजर चलाया गया था।
मामले पर विवाद बढ़ने के बाद मुख्यमंत्री शिवराज ने आदिवासी के पैर धोए थे और माफी मांगी थी। मामले में जांच कमेटी भी गठित है।
ट्विटर पोस्ट
सीधी के जिलाधिकारी ने दी जानकारी
माननीय मुख्यमंत्री जी के निर्देशानुसार श्री दशमत रावत जी को 5 लाख रुपये की सहायता राशि तथा आवास निर्माण के लिए एक लाख 50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है।#JansamparkMP @JansamparkMP @CMMadhyaPradesh @ChouhanShivraj
— Collector Sidhi (@SidhiCollector) July 6, 2023