मध्य प्रदेश: आदिवासी मजदूर पर पेशाब करने का आरोपी गिरफ्तार, मुख्यमंत्री ने कहा- कड़ी कार्रवाई होगी
क्या है खबर?
मध्य प्रदेश के सीधी जिले में एक आदिवासी मजदूर पर पेशाब करने के आरोपी प्रवेश शुक्ला को मंगलवार देर रात गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
बतौर रिपोर्ट्स, यह घटना करीब 6 दिन पहले हुई थी, जिसकी वीडियो मंगलवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो गई।
इसके बाद मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आरोपी के खिलाफ कड़ी करवाई करने का आदेश दिया था।
केस
कई धाराओं के तहत दर्ज हुआ केस
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 294 और 504 के तहत केस दर्ज किया है। मामला आदिवासी शख्स से जुड़ा होने के कारण अनुसूचित जाति (SC) और अनुसूचित जनजाति (ST) अधिनियम के तहत भी केस दर्ज हुआ है।
मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज के निर्देश पर आरोपी के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) के तहत भी केस दर्ज किया जाएगा।
आरोप
भाजपा विधायक का प्रतिनिधि है आरोपी- रिपोर्ट
घटना के बाद सोशल मीडिया पर शेयर की जा रही तस्वीरों में दावा किया जा रहा है कि आरोपी प्रवेश शुक्ला सीधी विधानसभा सीट से भाजपा के विधायक केदार शुक्ला का प्रतिनिधि है।
इन तस्वीरों में आरोपी को विधायक और कई अन्य वरिष्ठ नेताओं के साथ देखा जा सकता है।
हालांकि, विधायक केदार शुक्ला ने इन आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि आरोपी उनका प्रतिनिधि नहीं है और उसका भाजपा के साथ कोई संबध नहीं है।
बयान
मुख्यमंत्री शिवराज ने घटना पर क्या कहा?
मुख्यमंत्री शिवराज ने घटना को लेकर मंगलवार देर रात मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि आरोपी को ऐसी कठोर सजा दी जाएगी, जो उदाहरण बनेगी।
उन्होंने कहा, "उसने (आरोपी ने) मानवता को कलंकित किया है। ऐसे अपराध के लिए कठोरतम सजा और कठोरतम शब्द भी कम हैं। अपराधी की कोई जाति या धर्म नहीं होता है और न ही कोई पार्टी होती है। अपराधी केवल अपराधी होता है और उसे सजा जरूर मिलेगी।"
बयान
घटना ने पूरे मध्य प्रदेश को किया शर्मसार- कमलनाथ
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भी घटना को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी।
उन्होंने ट्वीट किया, 'आदिवासी समाज के युवक के साथ ऐसी जघन्य और गिरी हुई हरकत का सभ्य समाज में कोई स्थान नहीं है। मध्य प्रदेश पहले ही आदिवासी अत्याचार में नंबर वन है। इस घटना ने पूरे मध्य प्रदेश को शर्मसार किया है। मैं मुख्यमंत्री से मांग करता हूं कि दोषी व्यक्ति को सजा दी जाए और आदिवासियों पर हो रहे अत्याचारों को समाप्त किया जाए।'
हमला
कांग्रेस ने भी भाजपा पर साधा निशाना
कांग्रेस ने आरोपी के भाजपा नेता होने को लेकर निशाना साधा है। मध्य प्रदेश कांग्रेस ने ट्वीट किया, 'आदिवासी युवक पर पेशाब करने वाले भाजपा नेता की मध्य प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष, गृह मंत्री और कई विधायकों के साथ तस्वीरें वायरल हो रही हैं। शिवराज जी, ये क्रूरता सत्ता के अहंकार का चरम है।'
कांग्रेस की सोशल मीडिया प्रमुख सुप्रिया श्रीनेत ने राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (NHRC) से घटना का संज्ञान लेने की मांग की है।