Page Loader
पेशाब कांड: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने धोए पीड़ित आदिवासी मजदूर के पैर, माफी मांगी
शिवराज सिंह चौहान ने आदिवासी मजदूर के पैर धोए (तस्वीर: ट्विटर/@ChouhanShivraj)

पेशाब कांड: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने धोए पीड़ित आदिवासी मजदूर के पैर, माफी मांगी

लेखन गजेंद्र
Jul 06, 2023
12:36 pm

क्या है खबर?

मध्य प्रदेश के सीधी जिले में आदिवासी मजदूर पर पेशाब करने वाले प्रवेश शुक्ला की गिरफ्तारी के बाद गुरुवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पीड़ित मजदूर से मुलाकात की। उन्होंने मजदूर दशमत रावत के पैर धोए और शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। इसके बाद वे दशमत को भोपाल के स्मार्ट सिटी पार्क में ले गए, जहां उन्होंने साथ में पौधा लगाया। मुख्यमंत्री शिवराज ने पैर धोते समय की तस्वीर ट्विटर पर साझा की और उनसे माफी मांगी।

अफसोस

क्या है मामला?

प्रवेश शुक्ला के आदिवासी मजदूर पर पेशाब करने का वीडियो वायरल होने के बाद मध्य प्रदेश समेत पूरे देश में शिवराज सरकार पर सवाल उठने लगे थे। आरोपी को भाजपा के एक विधायक का प्रतिनिधि बताया जा रहा है, हालांकि विधायक ने इसका खंडन किया है। प्रवेश शुक्ला की गिरफ्तारी के बाद उस पर NSA के तहत मामला दर्ज किया गया है और उसके घर के कुछ हिस्से पर बुधवार को बुलडोजर चलाया गया।

ट्विटर पोस्ट

दशमत के पैर धोते मुख्यमंत्री शिवराज